पोलैंड ने लेवांडोवस्की के बिना भी रूस को 1—1 से बराबरी पर रोका

By भाषा | Updated: June 2, 2021 11:00 IST2021-06-02T11:00:09+5:302021-06-02T11:00:09+5:30

Poland holds Russia 1-1 even without Lewandowski | पोलैंड ने लेवांडोवस्की के बिना भी रूस को 1—1 से बराबरी पर रोका

पोलैंड ने लेवांडोवस्की के बिना भी रूस को 1—1 से बराबरी पर रोका

रॉक्लॉ (पोलैंड), दो जून (एपी) पोलैंड ने अपने स्टार खिलाड़ी रॉबर्ट लेवांडोवस्की को विश्राम दिये जाने के बावजूद यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप से पहले अभ्यास मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रूस को 1—1 से बराबरी पर रोका।

पोलैंड ने चौथे मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी। प्रेजमिस्लाव फ्रैंकोवस्की ने जाकुब स्वीरजोक के लिये गेंद बनायी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में अपना पहला गोल किया।

रूस ने 21वें मिनट में बराबरी को गोल दागा। उसकी तरफ से यह गोल व्याचेसलाव कारावीव ने अलेक्सांद्र गोलोविन के क्रास पर किया।

लेवोंडोवस्की ने बाहर बैठकर मैच का आनंद लिया क्योंकि कोच पाउलो सोसा उन्हें बायर्न म्यूनिख के साथ व्यस्त कार्यक्रम के बाद विश्राम का मौका देना चाहते थे।

इससे पहले इंटर मिलान के मि​डफील्डर इवान पेरिसिच के अपने 100वें मैच में किये गये गोल की मदद से क्रोएशिया ने आर्मेनिया को 1—1 से बराबरी पर रोका। आर्मेनिया की तरफ से कोलंबिया में जन्में मिडफील्डर वेबेमार ने गोल किया।

यूरो 2020 की दो अन्य टीमों स्लोवाकिया और बुल्गारिया का मैच भी 1—1 से ड्रा छूटा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Poland holds Russia 1-1 even without Lewandowski

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे