इटालियन कप के लिये दर्शकों को सीमित संख्या में स्टेडिमय आने की अनुमति

By भाषा | Updated: April 30, 2021 10:25 IST2021-04-30T10:25:23+5:302021-04-30T10:25:23+5:30

Permission for spectators to come in limited numbers for the Italian Cup | इटालियन कप के लिये दर्शकों को सीमित संख्या में स्टेडिमय आने की अनुमति

इटालियन कप के लिये दर्शकों को सीमित संख्या में स्टेडिमय आने की अनुमति

रोम, 30 अप्रैल (एपी) युवेंटस और अटलांटा के बीच 19 मई को होने वाले इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में सीमित संख्या में दर्शकों की उपिस्थति को अनुमति मिल गयी है।

इटली की सरकार ने रेगियो इमिला के मापेल स्टेडियम में होने वाले मैच के लिये गुरुवार को स्टेडियम की क्षमता के 20 प्रतिशत दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दी।

इसका मतलब है कि लगभग 4300 दर्शक स्टेडिमय में बैठकर इस मैच का आनंद ले पाएंगे।

कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल अधिकतर समय दर्शकों को स्टेडियमों से दूर रखा गया। बीच में कुछ समय के लिये 1000 दर्शकों की उपिस्थति को मंजूरी मिली थी।

इटालियन लीग संचालन परिषद के अध्यक्ष पाउलो डेल पिनो ने कहा, ‘‘हम इटालियन कप फाइनल के लिये प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की अनुमति देने के लिये सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। यह इस बात का संकेत है कि हम सामान्य जिंदगी की तरफ लौट रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Permission for spectators to come in limited numbers for the Italian Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे