पार्थिव पटेल के पिता का निधन

By भाषा | Updated: September 26, 2021 15:39 IST2021-09-26T15:39:39+5:302021-09-26T15:39:39+5:30

Parthiv Patel's father passes away | पार्थिव पटेल के पिता का निधन

पार्थिव पटेल के पिता का निधन

मुंबई, 26 सितंबर भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल के पिता अजयभाई का रविवार को निधन हो गया। पार्थिव ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी।

  छत्तीस साल के पार्थिव ने भारत के लिए 25 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 934 रन बनाये हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन है।

पार्थिव ने ट्वीट किया, ‘‘ अत्यंत दु:ख के साथ सूचित कर रहा हूं कि मेरे पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का निधन हो गया है। उनका निधन 26 सितंबर 2021 को हुआ। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप उनके लिए प्रार्थना करें। उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम नमः शिवाय।’’

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पार्थिव के प्रति संवेदना व्यक्त की।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘आपके पिता की आत्मा को शांति मिले। दुख की इस घड़ी में आपके पूरे परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parthiv Patel's father passes away

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे