पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह सीन नदी पर

By भाषा | Updated: December 14, 2021 11:43 IST2021-12-14T11:43:58+5:302021-12-14T11:43:58+5:30

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony on the River Seine | पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह सीन नदी पर

पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह सीन नदी पर

पेरिस, 14 दिसंबर (एपी) पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह अनूठा होगा जिसमें हजारों एथलीट सीन नदी पर नौकाओं पर सवार होंगे और एफिल टावर के पीछे अस्त होता सूरज विशाल स्वर्ण पदक की तरह नजर आयेगा ।

पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह के बारे में सोमवार को आयोजित एक समारोह में जानकारी दी गई। आयोजकों को उम्मीद है कि ओलंपिक के इतिहास में यह अनूठा समारोह होगा जिसे नदी के किनारे हजारों लोग निशुल्क देख सकेंगे ।

आम तौर पर उद्घाटन समारोह स्टेडियम के भीतर आयोजित किये जाते हैं लेकिन पेरिस आयोजन समिति ने पहले ही कुछ अलग करने के संकेत दे दिये थे ।

यह समारोह 26 जुलाई 2024 को होगा जिसमें रोशनी के इस शहर की संस्कृति की बानगी भी देखने को मिलेगी ।

इस समारोह की शुरूआत सभी 200 टीमों के खिलाड़ियों की परेड से होगी जो आम तौर पर आखिर में आयोजित की जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paris Olympics 2024 Opening Ceremony on the River Seine

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे