इस खिलाड़ी ने बनाया महिला तैराकों का वीडियो, तीन साल के लिए हुआ सस्पेंड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 1, 2018 05:50 PM2018-03-01T17:50:16+5:302018-03-01T17:50:45+5:30

Prasanta Karmakar: इस तैराक ने पिछले साल जयपुर में बनाया महिला तैराकों का वीडियो

Para-Swimmer Prasanta Karmakar Suspended For three years by PCI for Shooting Videos Of Female Swimmers | इस खिलाड़ी ने बनाया महिला तैराकों का वीडियो, तीन साल के लिए हुआ सस्पेंड

पैरा-स्विमर प्रशांत कर्माकर

भारतीय पैरा एथलीट प्रशांत कर्माकर को भारतीय पैरालंपिक कमिटी (PCI) ने महिला तैराकों का वीडियो बनाने के लिए तीन साल के निलंबित कर दिया है। प्रशांत को पिछले साल जयपुर में हुई एक प्रतियोगिता के दौरान महिला तैराकों का वीडियो बनाने के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

पीसीआई ने अपने बयान में कहा है कि 2015 में मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड, 2014 भीम अवॉर्ड विजेता और 2009 और 2011 के सर्वश्रेष्ठ तैराक प्रशांत कर्माकर को उनके खिलाफ दुर्व्यहार और खराब आचरण की लिखित शिकायत के बाद निलंबित कर दिया गया है। ये घटना पिछले साल जयपुर में हुई नेशनल पैरा-स्विमिंग चैंपियनशिप के दौरान हुई थी। 

पीसीआई के बयान के मुताबिक, 'उसने (प्रशांत) अपने एक सहायक को कैमरा देते हुए इस प्रतियोगिता के दौरान महिला तैराकों का वीडियो बनाने के लिए कहा था। जब उन महिला तैराकों के परिजनों से इस पर आपत्ति की तो उस सहायक को पैरा स्विमिंग, पीसीआई के चेयरमैन डॉ वीके डबास द्वारा बुलाया गया, तो उसने बताया कि उसे कैमरा प्रशांत ने दिया था और वीडियो बनाने के लिए कहा था।'     

इस बयान के मुताबिक, 'उस आदमी को रोक दिया गया था लेकिन जल्द ही एक और शिकायत मिली और इस बार प्रशांत कर्माकर खुद ही ट्राईपॉड पर कैमरे से महिला तैराकों का वीडियो बना रहा था, जबकि उनके परिजनों ने इसका विरोध किया था।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद परिजनों द्वारा वीडियो डिलीट किए जाने के बाद प्रशांत ने उनसे बहस की।

पीसीआई के मुताबिक, 'जब प्रशांत कर्माकर को चेयरमैन को दोबारा बुलाया गया तो वह बहुत गुस्से में था। उसने पीसीआई के अधिकारियों से पूछा कि वे क्यों उसके आदमी को वीडियो बनाने से क्यों रोक रहे हैं। उसे बताया गया कि महिला तैराकों के परिजन इस पर आपत्ति जताई है। प्रशांत ने इस पर पीसीआई अधिकारियों से इसकी लिखित शिकायत दिखाने को कहा। इसके बाद महिला तैराकों के परिजनों ने तुरंत ही अपनी लिखित शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद प्रशांत ने अधिकारियों से बहस की और कहा कि वह अर्जुन अवॉर्ड विजेता हैं और महिला तैराकों का वीडियो डिलीट करने से मना कर दिया।' 

पुलिस ने प्रशांत को हिरासत में ले लिया था लेकिन अपने और सहायक द्वारा रिकॉर्ड किए गए सभी वीडियो और फोटो डिलीट करने पर सहमत होने पर रिहा कर दिया। 37 वर्षीय कर्माकर अर्जेंटीना में हुई वर्ल्ड स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले विकलांग तैराक हैं। उन्होंने इस चैंपियनशिप में मेडल जीता था।

Web Title: Para-Swimmer Prasanta Karmakar Suspended For three years by PCI for Shooting Videos Of Female Swimmers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे