पंकज आडवाणी ने 121 अंक के ब्रेक साथ लगातार चौथी जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: October 19, 2021 20:26 IST2021-10-19T20:26:12+5:302021-10-19T20:26:12+5:30

Pankaj Advani registered his fourth consecutive win with a break of 121 points | पंकज आडवाणी ने 121 अंक के ब्रेक साथ लगातार चौथी जीत दर्ज की

पंकज आडवाणी ने 121 अंक के ब्रेक साथ लगातार चौथी जीत दर्ज की

मुंबई, 19 अक्टूबर स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए 121 अंक के एक ब्रेक के साथ जीएससी विश्व स्नूकर क्वालीफायर्स में मंगलवार को यहां अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की।

आडवाणी ने ढीली शुरुआत की जिससे उनके प्रतिद्वंद्वी धवज हरिया ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली। आडवाणी ने हालांकि जल्द ही वापसी की और आखिर में 4-2 (29-74, 31-79, 121(121)-00, 69-14, 69-03, 72-17) से जीत दर्ज की।

आडवाणी ने रविवार की रात को पुष्पेंदर सिंह को 4-1 (68(51)-34, 86-01, 00-86(86), 120(84)-11, 61-25) से हराया था।

इस बीच पुरुष वर्ग में आदित्य मेहता और महिला वर्ग में विद्या पिल्लई दोनों को हार का सामना करना पड़ा। भारत के नंबर तीन खिलाड़ी लक्ष्मण रावत ने अपने सभी चारों मैच जीते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pankaj Advani registered his fourth consecutive win with a break of 121 points

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे