नीरज के स्वर्ण जीतने के कारनामे से अभिभूत हूं: बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ बार्टोनीट्ज

By भाषा | Updated: August 8, 2021 14:20 IST2021-08-08T14:20:57+5:302021-08-08T14:20:57+5:30

Overwhelmed by Neeraj's gold-winning feat: Biomechanics expert Bartonitz | नीरज के स्वर्ण जीतने के कारनामे से अभिभूत हूं: बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ बार्टोनीट्ज

नीरज के स्वर्ण जीतने के कारनामे से अभिभूत हूं: बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ बार्टोनीट्ज

तोक्यो, आठ अगस्त स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ डॉ. क्लॉस बार्टोनीट्ज ने रविवार को कहा कि इस खेल में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए किये गये अपने शिष्य के कारनामे से वह अभिभूत हैं।

  बार्टोनीट्ज 2019 में चोपड़ा से जुड़े थे, जब यह खिलाड़ी अपने भाला फेंकने वाले दाहिने हाथ में आर्थोस्कोपिक सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहा था।  

अखिल भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) से जारी संक्षिप्त वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभिभूत हूं कि नीरज कांस्य या रजत नहीं बल्कि स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा और वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी बन गया।’’

जर्मनी के बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ ने कहा, ‘‘ यह एएफआई और भारत में एथलेटिक्स में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है।’’

इस 23 साल के खिलाड़ी ने शनिवार को भाला फेंक में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ इतिहास रच दिया। वह ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में पदक जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी है।

नीरज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक में  व्यक्तिगत  स्वर्ण पदक जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Overwhelmed by Neeraj's gold-winning feat: Biomechanics expert Bartonitz

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे