हमारी टीम एएफसी कप की चुनाौती के लिए तैयार: हबास

By भाषा | Updated: August 11, 2021 20:04 IST2021-08-11T20:04:49+5:302021-08-11T20:04:49+5:30

Our team is ready for the challenge of AFC Cup: Habas | हमारी टीम एएफसी कप की चुनाौती के लिए तैयार: हबास

हमारी टीम एएफसी कप की चुनाौती के लिए तैयार: हबास

कोलाकाता, 11 अगस्त एटीके मोहन बागान की एएफसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारियां कोविड-19 महामारी के कारण आदर्श नहीं रही लेकिन मुख्य कोच एंटोनियो लोपेज हबास ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम चुनौती के लिए तैयार है।

कोविड-19 से जुड़ी स्थिति के कारण सभी विदेशी खिलाड़ी यहां चल रहे मौजूदा शिविर में हिस्सा नहीं ले पाए लेकिन हबास ने कहा कि मुश्किलों के बावजूद टीम का ध्यान अच्छा प्रदर्शन करने पर है।

टीम की 14 अगस्त को रवानगी से पहले हबास ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘कोविड-19 से जुड़ी स्थिति के कारण तैयारी आदर्श नहीं हो पाई लेकिन इसका कोई विकल्प नहीं है, हमें सामजस्य बैठाना होगा।’’

एटीके मोहन बागान की टीम 18 अगस्त को मालदीव में एएफसी कप ग्रुप डी के अपने मैच में बेंगलुरू एफसी और मालदीव के क्लब ईगल्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Our team is ready for the challenge of AFC Cup: Habas

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे