ओंद्रेज डेला की अपील खारिज, चेक गणराज्य ने सेडलेक को यूरो 2020 टीम में जगह दी

By भाषा | Updated: May 27, 2021 20:12 IST2021-05-27T20:12:34+5:302021-05-27T20:12:34+5:30

Ondrej Della's appeal rejected, Czech Republic gives Sedlake a place in Euro 2020 team | ओंद्रेज डेला की अपील खारिज, चेक गणराज्य ने सेडलेक को यूरो 2020 टीम में जगह दी

ओंद्रेज डेला की अपील खारिज, चेक गणराज्य ने सेडलेक को यूरो 2020 टीम में जगह दी

प्राग, 27 मई (एपी) चेक गणराज्य ने गुरुवार को डिफेंसिव मिडफील्डर माइकल सेडलेक को यूरोपीय चैंपियनशिप 2020 के लिए टीम में शामिल किया क्योंकि यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा ने विरोधी खिलाड़ी पर नस्लीय टिप्पणी करने के लिए डिफेंडर ओंद्रेज डेला के 10 मैचों के प्रतिबंध को बरकार रखा है।

चेक गणराज्य के कोच यारोस्लाव सिल्हावी ने मंगलवार को 25 खिलाड़ियों की सूची जारी की जो यूएफा से स्वीकृति संख्या से एक कम है। अंतिम स्थान डेला के लिए सुरक्षित रखा गया था जिन्होंने प्रतिबंध के खिलाफ अपील की थी।

यूएफा ने बुधवार को स्लाविया प्राग के डिफेंडर डेला की अपील खारिज की जिन्हें इससे पहले मार्च में ग्लास्गो में यूरोपा लीग मैच के दौरान रेंजर्स के मिडफील्डर ग्लेन कमारा पर नस्ली टिप्पणी करने का दोषी पाया गया था।

चेक गणराज्य टीम यूरो 2020 के ग्रुप डी के अपने पहले मैच में 14 जून को स्कॉटलैंड से भिड़ेगी।

टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: टॉमस वैक्लिक, जिरी पावलेन्का, एलेस मैंडोस

डिफेंडर: जेन बोरिल, जैकब ब्रेबेक, व्लादिमीर कौफल, ओंद्रेज सेलुस्का, पावेल केडराबेक, टॉमस कलास, एलेस मातेजु, डेविड जिमा

मिडफील्डर: एंटोनिन बराक, व्लादिमीर डारिडा, एडम हलोसेक, टॉमस होल, जैकब जांकटो, एलेक्स क्रॉल, लुकास मासोपस्ट, जैकब पेसेक, टॉमस सोसेक, पेट्रिक सेविक, माइकल सेडलेक

फारवर्ड: माइकल क्रमेंसिक, टॉमस पेखार्ट, पैट्रिक शिक, मातेज व्याड्रा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ondrej Della's appeal rejected, Czech Republic gives Sedlake a place in Euro 2020 team

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे