ओमीक्रोन प्रभाव: इंडोनेशिया की बैडमिंटन टीम विश्व चैंपियनशिप से हटी

By भाषा | Updated: December 8, 2021 16:49 IST2021-12-08T16:49:21+5:302021-12-08T16:49:21+5:30

Omicron effect: Indonesia's badminton team pulls out of World Championships | ओमीक्रोन प्रभाव: इंडोनेशिया की बैडमिंटन टीम विश्व चैंपियनशिप से हटी

ओमीक्रोन प्रभाव: इंडोनेशिया की बैडमिंटन टीम विश्व चैंपियनशिप से हटी

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के फैलने से चिंतित इंडोनेशिया की बैडमिंटन टीम ने रविवार से स्पेन के हुएलवा में शुरू हो रही बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है।

बैडमिंटन इंडोनेशिया ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘इंडोनेशिया बैडमिंटन टीम स्पेन के हुएलवा में 12 से 19 दिसंबर 2021 तक होने वाली 2021 बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप से हट गई है।’’

महासंघ ने कहा, ‘‘इस फैसले के बाद इंडोनेशिया की टीम अब तुरंत 2022 में होने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारी शुरू करेगी।’’

आल इंडोनेशिया बैडमिंटन महासंघ (पीबीएसआई) ने बुधवार को कहा कि यूरोपीय देशों में ओमीक्रोन स्वरूप के कारण संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफे के बाद यह फैसला किया गया है।

पीबीएसआई के विकास एवं प्रदर्शन विभाग के प्रमुख रियोनी मेनाकी ने कहा, ‘‘हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च है। हमने खिलाड़ियों के साथ भी चर्चा की है और वे विश्व चैंपियनशिप से हटने के लिए राजी हो गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा महामारी के बीच इंडोनेशिया सरकार ने भी विदेशी यात्रा गतिविधियों को कम करने की अपील की है। साथ ही कई यूरोपीय देशों में तेजी से कोविड-19 मामलों में इजाफा हो रहा है। ’’

बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने भी इंडोनेशिया के हटने की पुष्टि की लेकिन साथ ही इस फैसले पर निराशा भी जताई।

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘‘बीडब्ल्यूएफ पीबीएसआई के फैसले से निराश है और खेद है कि उन्होंने ड्रॉ के बाद टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि अब बीडब्ल्यूएफ और स्पेन बैडमिंटन महासंघ का ध्यान स्थानीय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह और दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित और सफल विश्व चैंपियनशिप के आयोजन पर है जिसमें सभी खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों और हितधारकों के लिए विस्तृत सुरक्षा प्रोटोकॉल भी शामिल हैं। ’’

इंडोनेशिया की टीम के हटने से टूर्नामेंट की चमक फीकी हो जाएगी। इंडोनेशिया की टीम में पुरुष युगल में केविन संजय और मार्कस फर्नाल्डी की शीर्ष वरीय जोड़ी के अलावा दूसरी वरीय और गत चैंपिपयन मोहम्मद अहसन और हेंद्रा सेतियावान तथा फजर अल्फियान और रियान अर्दियांतो की छठी वरीय जोड़ी भी शामिल थी।

पुरुष एकल में टीम में पांचवें वरीय एंथोनी गिनटिंग और सातवें वरीय जोनाथन क्रिस्टी शामिल थे। इसके अलावा ओलंपिक चैंपियन और छठी वरीय ग्रेसिया पोली और अप्रियानी रहायु की महिला युगल जोड़ी भी टीम का हिस्सा थी।

पिछले साल इंडोनेशिया की टीम कोविड-19 महामारी के डेनमार्क के आरहस में हुए थॉमस एवं उबेर कप से भी हट गई थी लेकिन टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद जब इस साल अक्टूबर में इसका आयोजन हुआ तो टीम ने 19 साल बाद खिताब जीता।

भारत ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि की है और गत चैंपियन पीवी सिंधू बाली से सीधे प्रतियोगिता के लिए स्पेन पहुंचेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron effect: Indonesia's badminton team pulls out of World Championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे