ओमीक्रोन संकट : मप्र का युवा बैडमिंटन खिलाड़ी बोत्सवाना में फंसा, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

By भाषा | Updated: December 1, 2021 21:01 IST2021-12-01T21:01:28+5:302021-12-01T21:01:28+5:30

Omicron crisis: young badminton player from MP trapped in Botswana, family pleads for help | ओमीक्रोन संकट : मप्र का युवा बैडमिंटन खिलाड़ी बोत्सवाना में फंसा, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

ओमीक्रोन संकट : मप्र का युवा बैडमिंटन खिलाड़ी बोत्सवाना में फंसा, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

इंदौर, एक दिसंबर कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी के चलते मध्यप्रदेश के इंदौर के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांश खुशवानी अफ्रीकी देश बोत्सवाना में फंस गए हैं जिसके बाद उनके चिंतित परिवार

ने उनकी जल्द से जल्द स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि बोत्सवाना में कोरोना वायरस के नवीन स्वरूप ओमीक्रोन का पता चला है जिससे दुनिया भर में महामारी को लेकर नयी चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं।

इंदौर के कारोबारी दिलीप खुशवानी ने बुधवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया, ‘‘मेरा बेटा प्रियांश 25 से 28 नवंबर के बीच आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत की नुमाइंदगी के लिए बोत्सवाना गया था। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद उसे 28 नवंबर को बोत्सवाना की राजधानी गैबोरोन से कतर एयरवेज की उड़ान से दोहा आना था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों के चलते यह उड़ान ऐन मौके पर निरस्त कर दी गई।’’

उन्होंने बताया कि 21 साल के प्रियांश ने पिछले तीन दिन में गैबोरोन-दोहा की दो अन्य उड़ानों में टिकट बुक किए। लेकिन यात्रा प्रतिबंधों के चलते ये उड़ानें भी रद्द कर दी गईं।

खुशवानी ने बताया कि उनके बेटे को दोहा से मुंबई होते हुए इंदौर आना था।

उन्होंने बताया, ‘‘गैबोरोन स्थित भारतीय उच्चायोग हालांकि मेरे बेटे का ख्याल रख रहा है। लेकिन मेरा परिवार चाहता है कि वह कोरोना वायरस के नये स्वरूप से जूझ रहे बोत्सवाना से जल्द से जल्द भारत लौटे।’’

खुशवानी ने कहा, ‘‘हमारी भारत सरकार से गुजारिश है कि वह मेरे बेटे की जल्द से जल्द स्वदेश वापसी में उसकी मदद करे।’’

इंदौर जिला बैडमिंटन संघ के संघ के सह सचिव धर्मेश यशलहा ने बताया कि संगठन ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर प्रियांश की शीघ्र स्वदेश वापसी के लिए सहायता का निवेदन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron crisis: young badminton player from MP trapped in Botswana, family pleads for help

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे