ओमान ने जापान को हराकर उलटफेर किया

By भाषा | Published: September 3, 2021 03:21 PM2021-09-03T15:21:42+5:302021-09-03T15:21:42+5:30

Oman reverses by defeating Japan | ओमान ने जापान को हराकर उलटफेर किया

ओमान ने जापान को हराकर उलटफेर किया

ओसाका, तीन सितंबर (एपी) आस्ट्रेलिया ने एशियाई विश्व कप क्वालीफायर के शुरूआती दौर के फुटबॉल मैच में चीन को 3-0 से हराया जबकि ओमान ने जापान को 1-0 से हराकर उलटफेर किया। अवेर माबिल और मार्टिन बोएल ने गुरुवार को कतर में खेले गये मैच में पहले हाफ में गोल किये जबकि आस्ट्रेलिया के लिये तीसरा गोल मिशेल ड्यूक ने दागा। इस जीत से आस्ट्रेलिया ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गया है और ओमान से ऊपर है। ओमान ने ओसाका में स्थानापन्न खिलाड़ी इसाम अल सभी के 88वें मिनट में किये गये गोल से एशिया की शीर्ष रैंकिंग की टीम जापान पर उलटफेर भरी जीत दर्ज की। यह जापान के बहुत निराशाजनक नतीजा रहा क्योंकि ओमान की टीम रैंकिंग में उससे 55 स्थान नीचे है। वहीं वियतनाम को सऊदी अरब से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा जबकि उसने शुरूआती बढ़त हासिल कर ली थी। ग्रुप ए में दक्षिण कोरिया को इराक ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका। ईरान ने तेहरान में सीरिया पर 1-0 से जीत हासिल की। दुबई में संयुक्त अरब अमीरात ने लेबनान से गोलरहित ड्रॉ खेला। छह छह टीम के दो ग्रुप से शीर्ष दो टीमें अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई करेंगी। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम एक प्लेऑफ खेलेगी और उसकी विजेता टीम दूसरे परिसंघ की प्रतिद्वंद्वी से भिड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oman reverses by defeating Japan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AsiaDubaiदुबई