Olympic Qualifier: 13 से 19 जनवरी तक रांची में ओलंपिक क्वालीफायर मैच, भारत की 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम घोषित, इस खिलाड़ी को कप्तान और उपकप्तान बनाया, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 30, 2023 02:15 PM2023-12-30T14:15:10+5:302023-12-30T14:16:23+5:30

Olympic Qualifier: भारत 13 जनवरी को अमेरिका से पहला मैच खेलेगा। इसके बाद 14 जनवरी को न्यूजीलैंड और 16 जनवरी को इटली से खेलना है।

Olympic Qualifier goalkeeper Savita Punia will be captain India's 18-member women's hockey team Olympic qualifiers held in Ranchi from January 13 to 19 Vandana Kataria will be vice-captain | Olympic Qualifier: 13 से 19 जनवरी तक रांची में ओलंपिक क्वालीफायर मैच, भारत की 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम घोषित, इस खिलाड़ी को कप्तान और उपकप्तान बनाया, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsभारत को पूल बी में न्यूजीलैंड, इटली और अमेरिका के साथ रखा गया है।जर्मनी, जापान, चिली और चेक गणराज्य ग्रुप ए में हैं।टूर्नामेंट की शीर्ष तीन टीमें पेरिस ओलंपिक 2024 के लिये क्वालीफाई करेंगी।

Olympic Qualifier: अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया 13 से 19 जनवरी तक रांची में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर में भारत की 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की कप्तान होंगी जबकि वंदना कटारिया उपकप्तान रहेंगी। टूर्नामेंट की शीर्ष तीन टीमें पेरिस ओलंपिक 2024 के लिये क्वालीफाई करेंगी।

भारतीय महिला टीम की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने कहा ,‘पेरिस ओलंपिक के हमारे सफर में एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। हमें अपेक्षाओं पर खरे उतरकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना है।’ उन्होंने कहा ,‘काफी सोच विचार के बाद हमने संतुलित टीम चुनी है।

सविता और वंदना अपने करियर में कई बार भारी दबाव में खेल चुके हैं। वे बतौर कप्तान और उपकप्तान दूसरों का मार्गदर्शन कर सकते हैं।’ सविता ने हाल ही में एफआईएच वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता जबकि वंदना 300 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी।

भारत को पूल बी में न्यूजीलैंड, इटली और अमेरिका के साथ रखा गया है, जबकि जर्मनी, जापान, चिली और चेक गणराज्य ग्रुप ए में हैं। भारत 13 जनवरी को अमेरिका से पहला मैच खेलेगा। इसके बाद 14 जनवरी को न्यूजीलैंड और 16 जनवरी को इटली से खेलना है।

टीम:

गोलकीपर: सविता पूनिया (कप्तान), बिछू देवी खारीबाम

डिफेंडर : निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका

मिडफील्डर : निशा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, नवनीत कौर, सलीमा टेटे, सोनिका, ज्योति, ब्यूटी डुंगडुंग

फॉरवर्ड : लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी, दीपिका, वंदना कटारिया। 

Web Title: Olympic Qualifier goalkeeper Savita Punia will be captain India's 18-member women's hockey team Olympic qualifiers held in Ranchi from January 13 to 19 Vandana Kataria will be vice-captain

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे