ओलंपिक उद्घाटन समारोह का निर्देशक विध्वंस संबंधी मजाक के कारण बर्खास्त

By भाषा | Published: July 22, 2021 02:20 PM2021-07-22T14:20:07+5:302021-07-22T14:20:07+5:30

Olympic opening ceremony director sacked for demolition joke | ओलंपिक उद्घाटन समारोह का निर्देशक विध्वंस संबंधी मजाक के कारण बर्खास्त

ओलंपिक उद्घाटन समारोह का निर्देशक विध्वंस संबंधी मजाक के कारण बर्खास्त

तोक्यो , 22 जुलाई (एपी) तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले इसके निर्देशक को बर्खास्त कर दिया जिसने 1998 में एक कॉमेडी शो में विध्वंस (होलोकॉस्ट) को लेकर मजाक किया था ।

आयोजन समिति के अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो ने कहा कि उद्घाटन समारोह के निर्देशक केंतारो कोबायाशी को पद से हटा दिया गया है ।उन्होंने एक बार अपने एक शो में विध्वंस या सर्वनाश को लेकर मजाक किया था ।

कोरोना महामारी के कारण एक साल तक टले तोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को होना है ।

हाशिमोतो ने कहा ,‘‘ हमें पता चला कि कोबायाशी ने अपने परफार्मेंस में ऐतिहासिक त्रासदी का उल्लेख मजाक के संदर्भ में किया था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले हुई इस असुविधा के लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं । ’’

इससे एक सप्ताह पहले एक संगीतकार केइगो ओयामाडा की भी छुट्टी हो गई थी जिसने अतीत में अपने सहपाठियों को प्रताड़ित करने के बारे में एक पत्रिका को दिये इंटरव्यू में डींगे हांकी थी । इस संगीतकार ने उद्घाटन समारोह के एक हिस्से का संगीत तैयार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Olympic opening ceremony director sacked for demolition joke

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे