लाइव न्यूज़ :

ओलंपिक खेल : अतीत से जुड़ी कुछ यादें

By भाषा | Updated: July 19, 2021 15:33 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 19 जुलाई तोक्यो ओलंपिक खेलों में अब चंद दिन शेष हैं और ऐसे में हम पिछले कुछ ओलंपिक से जुड़े रोचक तथ्यों से आपको रूबरू करा रहे हैं।

यहां पर 1952, 1956 और 1960 में आयोजित ओलंपिक खेलों के कुछ मुख्य आकर्षण और रोचक तथ्य दिये हैं।

1952, हेलसिंकी ओलंपिक :

- इजराइल ने पहली बार ओलंपिक खेलों में भाग लिया।

-  सोवियत संघ 1912 से अनुपस्थित रहने के बाद फिर से ओलंपिक खेलों से जुड़ा।

- शीत-युद्ध का माहौल खेलों पर हावी रहा क्योंकि सोवियत संघ ने अपने करीबी देशों के लिए एक प्रतिद्वंद्वी ओलंपिक गांव की स्थापना की।

- सोवियत संघ (यूएसएसआर) महिला जिम्नास्ट ने टीम प्रतियोगिता जीतकर एक ऐसे सिलसिले को शुरू किया जो सोवियत संघ के विघटन से पहले 40 साल तक जारी रहा।

- हेलसिंकी खेलों से ओलंपिक प्रतियोगिता में जर्मन और जापानी टीमों की भी वापसी हुई। पूर्वी जर्मनी ने खेलों में भाग लेने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया था और सिर्फ पश्चिम जर्मनी के खिलाड़ियों को ओलंपिक में शामिल होने का मौका मिला।

-  चेकोस्लोवाकिया के लंबी दूरी के धावक एमिल जातोपेक ने 5,000 मीटर दौड़ में जीत दर्ज करने के बाद 10,000 मीटर दौड़ में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। उन्होंने इसके बाद अपनी पहली मैराथन में भाग लेते हुए इन खेलों का अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता। एक ही ओलंपिक में इन तीनों दौड़ में स्वर्ण जीतने का उनका रिकॉर्ड अब भी कायम है।

1956, मेलबर्न ओलंपिक :

- मेलबर्न ने ब्यूनस आयर्स को एक वोट से पछाड़ कर 1956 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी का अधिकार जीता।

- यह पहली बार था कि इन खेलों को दक्षिणी गोलार्ध में आयोजित किया गया था।

-  ऑस्ट्रेलिया के घोड़ों के लिए सख्त पृथकवास नियमों के कारण, घुड़सवारी प्रतियोगिताओं को स्वीडन के स्टॉकहोम में स्थानांतरित कर दिया गया था । मेलबर्न से लगभग 9,700 मील दूर घुडसवारी का आयोजन इन खेलों से पांच महीने पहले किया गया था।

- मिस्र, लेबनान और इराक ने सिनाई प्रायद्वीप पर इजराइल के आक्रमण के विरोध में खेलों का बहिष्कार किया।

- हंगरी पर सोवियत आक्रमण का कई पश्चिमी देशों के विरोध किया और स्पेन, स्विट्जरलैंड और नीदरलैंड इन खेलों से हट गए।

- पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना ने चीन गणराज्य (ताइवान) की उपस्थिति के कारण इसमें भाग लेने से इनकार कर दिया।

- पूर्व और पश्चिम जर्मनी ने एक टीम के रूप में प्रतिस्पर्धा की, यह 1964 के खेलों तक जारी रहा।

1960, रोम ओलंपिक:

- रोम को 1908 ओलंपिक खेलों की मेजबानी का अधिकार मिला था लेकिन 1906 में देश में हिंसा के कारण उसने यह अधिकार खो दिया। उसे 54 साल के बाद फिर से मेजबानी का अधिकार मिला।

-  उद्घाटन और समापन समारोहों के साथ ट्रैक-एंड-फील्ड प्रतियोगिता के लिए ओलंपिक स्टेडियम और स्पोर्ट्स पैलेस का निर्माण हुआ जबकि कई खेलों के आयोजन के लिए प्राचीन स्थलों का पुनर्निर्माण किया गया ।

- इथियोपिया के धावक अबेबे बिकिला ने नंगे पांव मैराथन जीती, वह ओलंपिक चैंपियन बनने वाले पहले अश्वेत अफ्रीकी थे।

- अमेरिका के कैसियस मार्सेलस क्ले (जिन्हें बाद में मुहम्मद अली के नाम से जाना गया) ने लाइट-हैवीवेट मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता।

- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 1958 में आधिकारिक ओलंपिक गान को अपनाया। कोस्टिस पालमास द्वारा रचित गान को स्पाइरोस समरस ने संगीत दिया था। इसे यह पहली बार 1960 के रोम खेलों में बजाया गया था।

-  इन खेलों के बाद दक्षिण अफ्रीका को प्रतिबंधित कर दिया गया था जो 1992 तक जारी रहा। आईओसी दक्षिण अफ्रीकी सरकार की नस्लवादी नीतियां बर्दाश्त नहीं थी।

- इन खेलों का 18 यूरोपीय देशों में सीधा प्रसारण किया गया जबकि  अमेरिका, कनाडा और जापान में इसका प्रसारण केवल कुछ घंटों की देरी से हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

बॉलीवुड चुस्कीYear Ender 2025: बॉलीवुड में ये बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी, जिसने सबसे ज्यादा बटोरी सुर्खियां; जानें यहां

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

भारतDelhi: 18 दिसंबर से दिल्ली में इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, जानिए वजह

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!