ओलंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी दीपांकर के मस्तिष्क के ट्यूमर की सर्जरी होगी: बीएआई
By भाषा | Updated: January 31, 2021 21:21 IST2021-01-31T21:21:31+5:302021-01-31T21:21:31+5:30

ओलंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी दीपांकर के मस्तिष्क के ट्यूमर की सर्जरी होगी: बीएआई
नयी दिल्ली, 31 जनवरी दो बार के ओलंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी दीपांकर भट्टाचार्य को मस्तिष्क का ट्यूमर है और गुरुवार को मुंबई में उनकी सर्जरी होगी। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने रविवार को यह जानकारी दी।
दीपांकर ने 1992 बार्सीलोना और 1996 अटलांटा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। यह 48 वर्षीय खिलाड़ी 1992 ओलंपिक के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा। वह तीन बार राष्ट्रीय चैंपियन भी रहे।
बीएआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘दो बार के ओलंपियन और राष्ट्रीय चैंपियन दीपांकर भट्टाचार्य को मस्तिष्क का ट्यूमर है। उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चार फरवरी को उनकी सर्जरी होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।