ओडिशा पैरा बैडमिंटन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा

By भाषा | Updated: December 8, 2021 16:34 IST2021-12-08T16:34:52+5:302021-12-08T16:34:52+5:30

Odisha to host Para Badminton National Championship | ओडिशा पैरा बैडमिंटन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा

ओडिशा पैरा बैडमिंटन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर तोक्यो पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत सहित 500 पैरा शटलर 24 से 26 दिसंबर तक ओडिशा के भुवनेश्वर में होने वाली पैरा बैडमिंटन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में शिरकत करेंगे।

भुवनेश्वर के दो स्थलों पर ओडिशा पैरा खेल संघ राज्य के खेल विभाग के साथ मिलकर तीन दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन करेगा जो भारतीय पैरालंपिक समिति और भारतीय बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में कराया जायेगा।

पैरालंपिक में भारत के लिये पहला बैडमिंटन स्वर्ण पदक जीतने वाले और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से नवाजे जा चुके भगत टूर्नामेंट के आकर्षण का केंद्र होंगे।

टूर्नामेंट में एसएच 6 वर्ग के तोक्यो स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर, तोक्यो रजत पदक विजेता सुहास यथिराज, पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार, सुकांत कदम, पारूल परमार, मानसी जोशी, पलक कोहली, तरूण ढिल्लों, प्रेम कुमार एले, राज कुमार भी शिरकत करेंगे।

भुवनेश्वर ने हाल में एफआईएच जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप की मेजबानी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha to host Para Badminton National Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे