नवंबर दिसंबर में जूनियर हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा ओडिशा : पटनायक

By भाषा | Updated: September 23, 2021 18:56 IST2021-09-23T18:56:37+5:302021-09-23T18:56:37+5:30

Odisha to host Junior Hockey World Cup in November-December: Patnaik | नवंबर दिसंबर में जूनियर हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा ओडिशा : पटनायक

नवंबर दिसंबर में जूनियर हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा ओडिशा : पटनायक

भुवनेश्वर, 23 सितंबर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक पुरूष हॉकी जूनियर विश्व कप कलिंगा स्टेडियम पर खेला जायेगा ।

यहां एक समारोह में उन्होंने कहा कि हॉकी इंडिया ने हाल ही में ओडिशा सरकार से दो महीने के भीतर पुरूष हॉकी जूनियर विश्व कप की मेजबानी में मदद मांगी थी ।

पटनायक ने कहा ,‘‘ महामारी के बीच ऐसे टूर्नामेंट की मेजबानी की तैयारी के लिये समय बहुत कम है । लेकिन चूंकि देश की प्रतिष्ठा का सवाल है तो हमने हामी भर दी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम घरेलू हालात का फायदा उठाकर फिर खिताब जीतेगी ।’’

पटनायक ने टूर्नामेंट के लोगो और ट्रॉफी का भी अनावरण किया ।

भारत ने 2016 में लखनऊ में जूनियर हॉकी विश्व कप जीता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha to host Junior Hockey World Cup in November-December: Patnaik

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे