ओडिशा बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए 89 इनडोर स्टेडियमों का निर्माण करेगा

By भाषा | Updated: August 9, 2021 22:17 IST2021-08-09T22:17:29+5:302021-08-09T22:17:29+5:30

Odisha to build 89 indoor stadiums to develop infrastructure | ओडिशा बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए 89 इनडोर स्टेडियमों का निर्माण करेगा

ओडिशा बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए 89 इनडोर स्टेडियमों का निर्माण करेगा

भुवनेश्वर, नौ अगस्त तोक्यो ओलंपिक में भारत की हालिया सफलता से अभिभूत होकर ओडिशा सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि वह 693.35 करोड़ रुपये के निवेश से राज्य के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में 89 बहुउद्देश्यीय इनडोर स्टेडियमों का निर्माण करेगी।

  मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।

इस मौके पर मंत्रिमंडल ने ओलंपिक पदक विजेताओं की भी सराहना की।

बैठक के बाद मुख्य सचिव एस सी महापात्र ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय हॉकी टीमों की विशेष रूप से सराहना की ।’’

‘अर्बन स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (शहरी खेल बुनियादी ढांचा विकास परियोजना) के तहत इन  स्टेडियमों को अगले 18 महीनों में तैयार किया जाएगा।

ओडिशा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री तुषारकांति बेहरा ने कहा कि इससे राज्य में खेलों के विकास को काफी बढ़ावा मिलेगा।

 राज्य सरकार  भुवनेश्वर, कटक और राउरकेला सहित 85 शहरी क्षेत्रों में इस परियोजना को लागू करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha to build 89 indoor stadiums to develop infrastructure

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे