ओडिशा एफसी ने ओलिवेरा को गोलकीपिंग और बालागुएर को ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ कोच नियुक्त किया

By भाषा | Updated: August 13, 2021 16:23 IST2021-08-13T16:23:54+5:302021-08-13T16:23:54+5:30

Odisha FC appoints Oliveira as goalkeeping and Balaguer as 'strength and conditioning' coach | ओडिशा एफसी ने ओलिवेरा को गोलकीपिंग और बालागुएर को ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ कोच नियुक्त किया

ओडिशा एफसी ने ओलिवेरा को गोलकीपिंग और बालागुएर को ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ कोच नियुक्त किया

भुवनेश्वर, 13 अगस्त ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आठवें चरण से पहले शुक्रवार को स्पेन के जोकिन वालेरियो ओलिवेरा और जोस मास्कारोस बालागुएर को क्रमश: गोलकीपिंग और ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग कोच’ (फिटनेस कोच) नियुक्त किया।

पेशेवर फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद ओलिवेरा स्पेन के विभिन्न क्लबों से गोलकीपिंग कोच के रूप में जुड़े रहे। उनक पास यूएफा ‘बी’ और यूएफा ‘ए’ गोलकीपर कोच लाइसेंस हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस नये प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूं और जल्द से जल्द काम शुरू करना चाहता हूं। मुझे भरोसा है कि यह बहुत अच्छा सत्र होगा और मैं अपने अनुभव से क्लब को योगदान दूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा। ’’

वहीं ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ कोच बालागुएर को फुटबॉल में फिटनेस ट्रेनिंग का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha FC appoints Oliveira as goalkeeping and Balaguer as 'strength and conditioning' coach

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे