एनआरएआई ने इटली में दो स्कीट निशानेबाजों के टीकाकरण के लिये साइ की मदद मांगी
By भाषा | Updated: June 16, 2021 22:22 IST2021-06-16T22:22:54+5:302021-06-16T22:22:54+5:30

एनआरएआई ने इटली में दो स्कीट निशानेबाजों के टीकाकरण के लिये साइ की मदद मांगी
नयी दिल्ली, 16 जून भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके स्कीट निशानेबाज अंगद वीर सिंह बाजवा और मेराज अहमद खान के इटली में कोविड-19 टीका लेने में मदद के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण से संपर्क किया है।
ये दोनों अभी इटली में ट्रेनिंग ले रहे हैं। बाजवा को दूसरी डोज लेनी है जबकि खान एक महीने पहले कोविड-19 संक्रमण से उबरे हैं और उन्हें अपनी पहली डोज लेनी है।
एनआरएआई ने 10 जून को साइ से संपर्क किया।
साइ के बयान के अनुसार, ‘‘ रोम में भारतीय दूतावास ने इटली में संबंधित अधिकारियों से यह मुद्दा उठाया है और वे दोनों के लिये टीका की डोज का इंतजाम करने में जुटे हैं। ’’
दोनों खिलाड़ियों के इटली से क्रोएशिया यात्रा करने की संभावना है जहां विश्व कप आयोजित होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।