रोजर फेडरर को पीछे छोड़ रिकॉर्ड 32वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे जोकोविच

By शिवेंद्र राय | Published: July 9, 2022 10:28 AM2022-07-09T10:28:04+5:302022-07-09T10:30:52+5:30

रिकार्ड 32वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे जोकोविच का ये आठवां खिताबी मुकाबला होगा। पिछली बार के उपविजेता और छह के विंबलडन चैंपियन का निगाहें इस बार खिताब पर होंगी।

Novak Djokovic reaches Grand Slam final for record 32nd time, surpassing Roger Federer | रोजर फेडरर को पीछे छोड़ रिकॉर्ड 32वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे जोकोविच

फाइनल में किर्गियोस से होगा जोकोविच का सामना

Highlightsजोकोविच पिछले साल के विंबलडन उपविजेता हैं 10 जुलाई को होगा खिताबी मुकाबलाफाइनल में किर्गियोस से होगा सामना

लंदन: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविचविंबलडन ओपन में पुरुष एकल के फाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में जोकोविच का सामना कैमरून नोरी से था। जोकोविच ने नोरी को चार सेटों तक चले मुकाबले में 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। इसी के साथ जोकोविच ने एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। नोवाक जोकोविच ने अब रोजर फेडरर को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा बार ग्रैंड स्लैम फाइनस खेलने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। जोकोविच का ये 32वां ग्रैंडस्लैम फाइनल है।

मैच जीतने के बाद नोवाक जोकोविच ने कहा,  “मैंने ग्रैंड स्लैम में कई सेमीफाइनल खेले हैं, लेकिन कोर्ट पर जाना कभी आसान नहीं होता, बहुत दबाव और उम्मीदें होती हैं, यहां तक ​​कि खुद से भी। मैं मैच की शुरुआत में गेंद से स्विंग नहीं कर रहा था, मैच में कैमरून का दबदबा था। दूसरे सेट में, उन्होंने गलती किया और मुझे सेट गिफ्ट किया।"

फाइनल में किर्गियोस से होगा मुकाबला

10 जुलाई को होने वाले खिताबी मुकाबले में जोकोविच का सामना निक किर्गियोस से होगा। दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल के चोट के कारण विंबलडन से बाहर होने के बाद किर्गियोस को वॉकओवर मिला था। किर्गियोस का ये पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल है। पेट में चोट की समस्या की बावजूद नडाल क्वार्टर फाइनल मैच खेले थे और मुश्किल जीत भी हासिल की थी, लेकिन सेमीफाइनल मैच से पहले उन्होंने टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया।

बता दें के जोकोविच पिछले साल के विंबलडन उपविजेता हैं। जोकोविच अब तक सात बार विंबलडन फाइनल खेल चुके हैं। ये उनका आठवां खिताबी मुकाबला होगा। जोकोविच छह बार विंबलडन जीत चुके हैं।

Web Title: Novak Djokovic reaches Grand Slam final for record 32nd time, surpassing Roger Federer

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे