कोई भी मुंबई का सामना नहीं करना चाहता है : बांड

By भाषा | Published: November 4, 2020 05:25 PM2020-11-04T17:25:43+5:302020-11-04T17:25:43+5:30

Nobody wants to face Mumbai: Bonds | कोई भी मुंबई का सामना नहीं करना चाहता है : बांड

कोई भी मुंबई का सामना नहीं करना चाहता है : बांड

दुबई, चार नवंबर मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने बुधवार को कहा कि कोई टीम भी उनका सामना नहीं करना चाहती है क्योंकि वह समझती है कि ‘हम अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी से कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं।’

मौजूदा चैंपियन मुंबई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नौ मैच जीतकर 18 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह बनायी।

बांड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी बहुत अच्छी है। हमारी गेंदबाजी बहुत अच्छी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमारी टीम ऐसी है जिसका वास्तव में कोई सामना नहीं करना चाहता है क्योंकि वे जानते हैं कि अगर वे हमसे खेलते हैं तो हम उन्हें कुछ नुकसान पहुंचा सकते हैं। ’’

न्यूजीलैंड के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘हमारे पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें टूर्नामेंट जीतने का अच्छा अनुभव है। वे जानते हैं कि बड़े मैचों, दबाव वाले मैचों में कैसे जीता जाता है, इसलिए हम इस मजबूत पक्ष के साथ मैदान पर उतरेंगे और यह अंतर पैदा कर सकता है। ’’

उन्होंने कहा कि टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो जानते हैं कि बड़े मैचों में कैसा खेलना होता है और इसलिए दिल्ली के खिलाफ चार बार की चैंपियन टीम फायदे में रहेगी।

बांड ने कहा, ‘‘हमारे पास पोलार्ड, रोहित, पंड्या बंधु और सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी हैं जो जानते हैं कि जीत कैस दर्ज की जाती है। वे फाइनल का दबाव समझते हैं। उन्होंने इस तरह के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और सफलता पायी है।

Web Title: Nobody wants to face Mumbai: Bonds

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे