नेमार, थिएगो सिल्वा कोपा अमेरिका के लिये ब्राजीली टीम में

By भाषा | Updated: June 10, 2021 09:51 IST2021-06-10T09:51:37+5:302021-06-10T09:51:37+5:30

Neymar, Thiago Silva in Brazilian squad for Copa America | नेमार, थिएगो सिल्वा कोपा अमेरिका के लिये ब्राजीली टीम में

नेमार, थिएगो सिल्वा कोपा अमेरिका के लिये ब्राजीली टीम में

साओ पाउलो, 10 जून (एपी) स्टार स्ट्राइकर नेमार कोपा अमेरिका फुटबॉल प्रतियोगिता में ब्राजील के आक्रमण की अगुवाई करेंगे जबकि ​अनुभवी डिफेंडर थिएगो सिल्वा को हाल में चोटिल होने के बावजूद टीम में शामिल किया गया है।

कोच टि​टे ने बुधवार को 24 सदस्यीय टीम घोषित की। यह टूर्नामेंट रविवार से शुरू होगा जिसकी मेजबानी ब्राजील करेगा। अर्जेंटीना और कोलंबिया के सह मेजबानी से हटने के बाद ब्राजील को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

ब्राजील की टीम में अधिकतर वे ही खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें हाल में दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफाईंग के लिये चुना गया था। चेल्सी के डिफेंडर थिएगो सिल्वा की टीम में वापसी हुई है। वह चोटिल होने के कारण इन मैचों में नहीं खेल पाये थे।

नेमार ने इससे पहले कहा था कि वह तोक्यो ओलंपिक में भाग लेना चाहते हैं लेकिन कोपा अमेरिका के लिये टीम में चुने जाने के बाद उनकी दोनों टूर्नामेंट में भाग लेने की संभावना नहीं है।

ब्राजील की टीम इस प्रकार है :

गोलकीपर: एलिसन (लिवरपूल), एडर्सन (मैनचेस्टर सिटी), वेवर्टन (पाल्मेरास)।

रक्षापंक्ति : इमर्सन (बार्सिलोना), डैनिलो, एलेक्स सैंड्रो (जुवेंटस), रेनान लोदी, फेलिप (एटलेटिको मैड्रिड), एडर मिलिटाओ (रीयाल मैड्रिड), मार्क्विनहोस (पेरिस सेंट-जर्मेन), थिएगो सिल्वा (चेल्सी)।

मध्यपंक्ति : कैसीमिरो (रीयाल मैड्रिड), डगलस लुइज़ (एस्टन विला), एवर्टन रिबेरो (फ्लैमेंगो), फैबिन्हो (लिवरपूल), फ्रेड (मैनचेस्टर यूनाइटेड), लुकास पाक्वेटा (ल्यों)।

अग्रिम पंक्ति : एवर्टन (बेनफिका), रॉबर्टो फ़िरमिनो (लिवरपूल), गेब्रियल बारबोसा (फ्लेमेंगो), गेब्रियल जीसस (मैनचेस्टर सिटी), नेमार (पेरिस सेंट-जर्मेन), रिचर्डसन (एवर्टन), विनीसियस जूनियर (रीयाल मैड्रिड)।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Neymar, Thiago Silva in Brazilian squad for Copa America

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे