हसी जांच में नेगेटिव, साहा फिर से पॉजिटिव

By भाषा | Published: May 14, 2021 05:39 PM2021-05-14T17:39:16+5:302021-05-14T17:39:16+5:30

Negative in the Hussey investigation, Saha again positive | हसी जांच में नेगेटिव, साहा फिर से पॉजिटिव

हसी जांच में नेगेटिव, साहा फिर से पॉजिटिव

नयी दिल्ली,14 मई ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गये है और उनके रविवार को घर वापस लौटने की संभावना है जहां वह पृथकवास पर रहेंगे।

इस बीच भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा जांच में एक बार फिर से पॉजिटिव आये है और पृथकवास में रहना जारी रखेंगे। इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के बायो बबल में शामिल होने के लिए उन्हें 25 मई से पहले नेगेटिव होना होगा।

हसी और साहा को निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान जांच में पॉजिटिव पाया गया था।

चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हसी आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आये है और अच्छी तरह से बीमारी से उबर गये है। हमने अभी यह तय नहीं किया है कि वह किस रास्ते से वापस जाएंगे, मालदीव होते हुए या सीधे ऑस्ट्रेलिया।’’

हसी के अलावा बाकी सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कमेंटेटर, कोच और सहयोगी सदस्य मालदीव में पृथकवास पर है। ये सभी रविवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे।

साहा अभी पृथकवास में ही रहेंगे। उनके दो जांच हुए जिसमें से एक का नतीजा पॉजिटिव आया है।

सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मेरा पृथकवास समय पूरा नहीं हुआ है। मेरे दो जांच में से एक का नतीजा नेगेटिव जबकि दूसरे का पॉजिटिव आया है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। सबसे यह गुजारिश है कि मेरे बारे में गलत खबर या जानकारी नहीं फैलाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Negative in the Hussey investigation, Saha again positive

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे