लाइव न्यूज़ :

नीरज चोपड़ा के जिगरी दोस्त ने खोले कई राज, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को है PubG खेलना पसन्द

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 9, 2021 18:50 IST

नीरज चोपड़ा के जिगरी दोस्त और ऊँची कूद के खिलाड़ी तेजस्विन शंकर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद सुबह करीब छह बजे नीरज चोपड़ा ने उन्हें वीडियो कॉल किया था। तेजस्विन नीरज के रूमपार्टनर भी रह चुके हैं।

Open in App
ठळक मुद्देनीरज ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद तिरंगा लेकर मैदान का चक्कर लगाया और इसका जश्न मनाया।86.59 मीटर भाला फेंककर शीर्ष पर रहकर फाइनल में जगह बनायी थी।मैं उससे मिलूंगा तो पूछूंगा कि क्या उसकी कोई प्रेमिका है।

Tokyo Olympics: नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा दिया। यह ओलंपिक एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है। इससे उन्होंने भारत का एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने का पिछले 100 साल से भी अधिक का इंतजार समाप्त कर दिया। नीरज को पबजी खेलना पंसद है।

भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा के करीबी दोस्त ने कई राज शेयर किया। लंबी कूद के खिलाड़ी तेजस्विन शंकर ने कहा कि मुझे कुछ पल के लिए विश्वास नहीं हुआ। तेजस्विन शंकर ने कहा कि सुबह मैं सो रहा था, मुझे भारतीय महिला हॉकी टीम के वैज्ञानिक सलाहकार वेन लोम्बार्ड का एक वीडियो कॉल आया।

शंकर ने कहा कि मैं नींद में था, लेकिन जैसे ही फोन उठाया तो सामने का मंजर देख विश्वास नहीं हुआ। नीरज के गले में मेडल था। एक पल के लिए लगा कि यह एक सपना है। मैं जल्दी से बाथरूम में गया और अपना चेहरा धोया और थोड़ा पाउडर लगाया। नीरज ने मुझसे पूछा कि "भाई तू सो रहा था ना?"

वह हमसे बहुत अलग है। कल्पना कीजिए कि उसने भारत का पहला एथलेटिक्स पदक जीता है, लेकिन वह मुझे बता रहा है कि वह (जोहान्स) वेटर के लिए बुरा महसूस कर रहा है। वह उन लोगों में से एक है जो कभी भी आपको ना नहीं कह सकता अगर आप उसके दोस्त हैं। मुझे याद है कि उसने एक बार मुझसे कहा था कि बहुत से लोगों ने उससे पैसे उधार लिए हैं। 

मुझे ईमानदारी से लगता है कि वह अपने भले के लिए बहुत अच्छा है। नीरज के साथ रूम शेयर करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। वीडियो गेम के बारे में थी। वह तब मिनी मिलिशिया के दीवाने थे और अब वह पबजी में हैं। अगली बार जब मैं उससे मिलूंगा तो पूछूंगा कि क्या उसकी कोई प्रेमिका है।

मैं फर्श पर नीचे गया और 20 पुश-अप किए। मैं इतना उत्साहित था कि मेरे दिमाग में पेरिस 2024 पहले से ही चल रहा था। शंकर का कहना है कि नीरज के साथ एक ही रूम रहने से डर लगता है। इसकी वजह बताते हुए शंकर ने बताया कि नीरज के कमरे में घुसते ही आप देखेंगें कि बैड पर उनके कपड़े सूख रहे होंगे।

2016 में उनके जूनियर विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक के बाद, मैं बेल्लारी में JSW सुविधाओं में नीरज के साथ सैर कर रहा था। मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने सभी पुरस्कार राशि के साथ क्या किया है। वह बातचीत में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं ले रहा था। मैंने उससे पूछा, “तुम क्या कर रहे हो? आप प्रतिक्रिया क्यों नहीं दे रहे हैं?" उस दिन मुझे एहसास हुआ कि उसके लिए पैसा और पहचान मायने नहीं रखती। 

टॅग्स :नीरज चोपड़ाहरियाणाटोक्यो ओलंपिक 2020कर्नाटकजापान
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतKarnataka Politics: एक बार फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर सिद्धारमैया-शिवकुमार, डिप्टी सीएम के घर पहुंचे CM सिद्धारमैया

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारतधर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से गूंजा गीता का संदेश, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 21000 बच्चों सहित विभिन्न देशों में वैश्विक गीता पाठ

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!