राष्ट्रीय स्तर की युवा निशानेबाज ने फांसी लगाई

By भाषा | Updated: December 16, 2021 19:11 IST2021-12-16T19:11:35+5:302021-12-16T19:11:35+5:30

National level young shooter hanged | राष्ट्रीय स्तर की युवा निशानेबाज ने फांसी लगाई

राष्ट्रीय स्तर की युवा निशानेबाज ने फांसी लगाई

नयी दिल्ली/हावड़ा, 16 दिसंबर राष्ट्रीय स्तर की युवा निशानेबाज कोनिका लायक बाली में अपने हॉस्टल में फांसी से लटकी पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हावड़ा पुलिस के सूत्रों के अनुसार कोनिका के पास से आत्महत्या से जुड़ा नोट मिला है जिसमें उन्होंने यह कदम उठाने के लिए ‘अवसाद’ को जिम्मेदार ठहराया है। यह घटना बुधवार को हुई।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मौका नहीं मिलने के कारण वह अवसाद में थी, उसने यह बात नोट में लिखी है।’’

छब्बीस साल की कोनिका की फरवरी में शादी होनी थी। हाल के समय में निशानेबाजी जगत में यह इस तरह का चौथा मामला है।

राज्य स्तर पर कुछ पदक जीतने वाली यह निशानेबाज कोलकाता में ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता जॉयदीप करमाकर के साथ ट्रेनिंग कर रही थी।

पुलिस ने झारखंड के धनबाद की रहने वाली इस निशानेबाज की मौत की जांच शुरू कर दी है।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) को इस स्तब्ध करने वाली घटना की जानकारी है।

कोनिका ने झारखंड राज्य राइफल चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीता था।

इस साल की शुरुआत में अभिनेता सोनू सूद ने उनकी परेशानियों के बारे में पता लगने के बाद उन्हें जर्मनी में बनी राइफल तोहफे में दी थी।

पता चला है कि उनके परिवार के सदस्य कोलकाता पहुंच गए हैं।

निशानेबाजी समुदाय में हाल के महीनों में यह कथित तौर पर आत्महत्या का चौथा मामला है जिससे गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

हाल में युवा पिस्टल निशानेबाज खुशप्रीत कौर संधू ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कम स्कोर बनाने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। खुशप्रीत ने लीमा में पिछली विश्व चैंपियनशिप में जूनियर भारतीय टीम की ओर से पदार्पण किया था।

इससे पहले दो अन्य निशानेबाजों हुनरदीप सिंह सोहल और नमनवीर सिंह बरार ने भी कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National level young shooter hanged

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे