National Fencing 2024: तलवारबाजी में किया कारनामा, दिल्ली के अद्वेय अग्रवाल को स्वर्ण और आरुष गुप्ता को कांस्य
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2024 12:32 IST2024-07-03T12:31:46+5:302024-07-03T12:32:59+5:30
National Fencing 2024:12 वर्ष से कम आयु की श्रेणी में फाॅइल र्स्पधा में आरुष गुप्ता ने कांस्य पदक जीता जबकि साबरे में दक्ष आर्य ने रजत और कुशाग्र डागर ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

file photo
National Fencing 2024: हाल ही में कटक (ओडिशा) में सम्पन्न हुए छठे राष्ट्रीय तलवारबाजी टूर्नामेंट में 10 वर्ष और 12 वर्ष से कम आयु की श्रेणी में दिल्ली के बच्चों का जलवा रहा। अंडर-10 श्रेणी में अद्वेय अग्रवाल ने फाॅइल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि विआन बिष्ट ने इसी आयु वर्ग में ईपी प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण प्राप्त किया। अंडर-10 वर्ष से कम आयु वर्ग में लड़कियों में मायरा वर्मा ने फोईल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया। 12 वर्ष से कम आयु की श्रेणी में फाॅइल र्स्पधा में आरुष गुप्ता ने कांस्य पदक जीता जबकि साबरे में दक्ष आर्य ने रजत और कुशाग्र डागर ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
इस टूर्नामेंट पूरे देश से लगभग 550 बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में इन छोटे चैंपियनों की उर्जा और उत्साह देखने लायक था। दिल्ली के कोच सुनील, कपिल और शुभम ने बच्चों को टूर्नामेंट के लिए प्रशिक्षित करने में प्रमुख भूमिका निभाई।