50वीं रैंकिंग वाले लॉयड से हारे नडाल
By भाषा | Updated: August 6, 2021 08:00 IST2021-08-06T08:00:20+5:302021-08-06T08:00:20+5:30

50वीं रैंकिंग वाले लॉयड से हारे नडाल
वाशिंगटन, छह अगस्त (एपी) 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल पहली बार सिटी ओपन टेनिस में खेलते हुए दूसरे दौर में 50वीं रैंकिंग वाले दक्षिण अफ्रीका के लॉयड हैरिस से हार गए ।
हैरिस ने उन्हें 6 . 4, 1 . 6, 6 . 4 से हराया ।
नडाल ने पहले मैच में 192वीं रैंकिंग वाले जैक सॉक को हराया था । वहीं जानिक सिनेर ने सेबेस्टियन कोरडा को 7 . 6, 7 . 6 से मात दी । अमेरिका के जेंसन ब्रूकस्बी ने कनाडा के फेलिक्स आगर एलियास्मे को 6 . 3 , 6 . 4 से हराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।