मेरा पूरा ध्यान खेल पर, ‘बायोपिक’ के लिये इंतजार हो सकता है : नीरज चोपड़ा

By भाषा | Updated: November 11, 2021 20:37 IST2021-11-11T20:37:16+5:302021-11-11T20:37:16+5:30

My full focus on sports, can't wait for 'biopic': Neeraj Chopra | मेरा पूरा ध्यान खेल पर, ‘बायोपिक’ के लिये इंतजार हो सकता है : नीरज चोपड़ा

मेरा पूरा ध्यान खेल पर, ‘बायोपिक’ के लिये इंतजार हो सकता है : नीरज चोपड़ा

नयी दिल्ली, 11 नवंबर ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा का कहना है कि वह अपने जीवन को पर्दे पर उतारे जाने से पहले कुछ और पदक जीतना चाहते हैं क्योंकि इससे उनकी फिल्म का हिट होना निश्चित हो जायेगा।

जब से हरियाणा के भाला फेंक एथलीट ने ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में देश को पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाया है, तब से उनके जीवन पर फिल्म बनाये जाने को लेकर बातें चल रही हैं और उनसे पूछा जा रहा है कि स्क्रीन पर उनका किरदार कौन अच्छी तरह निभा सकता है।

लेकिन चोपड़ा का कहना है कि उनकी प्राथमिकता अब भी खेल ही है।

चोपड़ा ने ‘टाइम्स नाऊ समिट 2021’ में कहा, ‘‘मुझे फिल्म के लिये पेशकश की जा चुकी है लेकिन मुझे लगता है कि जो मैंने हासिल किया है, वह अभी महज शुरूआत ही है। यह मेरा पहला ओलंपिक था। मैं और पदक जीतना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता कि मूवी फ्लॉप हो जाये। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं और पदक जीत सकता हूं तो मुझे लगता है कि फिर फिल्म हिट होगी। इस समय मेरा पूरा ध्यान खेलों पर है, मैंने बॉलीवुड के बारे में नहीं सोचा है। ’’

पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान और ऐतिहासिक ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भी खुलासा किया कि उन्हें भी उनके जीवन पर आधारित फिल्म की पेशकश हो चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, मुझे भी ‘बायोपिक’ के लिये पेशकश हुई थी और बातचीत चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: My full focus on sports, can't wait for 'biopic': Neeraj Chopra

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे