ओडिशा एफसी के खिलाफ मुंबई सिटी एफसी की नजरें जीत की हैट्रिक पर

By भाषा | Updated: December 5, 2020 15:36 IST2020-12-05T15:36:49+5:302020-12-05T15:36:49+5:30

Mumbai City FC eyes hat-trick of victory against Odisha FC | ओडिशा एफसी के खिलाफ मुंबई सिटी एफसी की नजरें जीत की हैट्रिक पर

ओडिशा एफसी के खिलाफ मुंबई सिटी एफसी की नजरें जीत की हैट्रिक पर

बम्बोलिम (गोवा), पांच दिसंबर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र में लगातार दो जीत के साथ शानदार शुरूआत करने वाली मुंबई सिटी एफसी की टीम रविवार को ओडिशा एफसी के खिलाफ मुकाबले में शानदार लय को बरकरार रख जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेगी।

अपने पहले मैच में एफसी गोवा को 1-0 से हराने के बाद मुंबई ने ईस्ट बंगाल के खिलाफ 3-0 की शानदार जीत दर्ज की।

ओडिशा के खिलाफ टीम का प्रदर्शन एक बार फिर से स्ट्राइकर एडम ले फोंड्रे और बार्थोलोम्यू ओगबेचे के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। फोंड्रे ने गोवा के खिलाफ मैच का इकलौता गोल करने के बाद ईस्ट बंगाल के खिलाफ भी गोल दागा था। वह एक बार भी इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।

मिडफील्ड में भी टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ी है । ऐसे में मुख्य कोच सर्जियो लोबेरा के पास फारुख चौधरी, ह्यूगो बाउमोस, हरनैन सैंटाना, रेनियर फर्नांडीस, रोलिन बोरगेस और प्रांजल भूमिज जैसे खिलाड़ियों का विकल्प है। ईस्ट बंगाल के खिलाफ गोल करने वाले सैंटाना भी शानदार लय में है।

शुरुआती दो मैचों में मुंबई की रक्षापंक्ति ने शानदार प्रदर्शन किया है जिससे टीम के खिलाफ कोई गोल नहीं हुआ है। मंदार राव देसाई, सार्थक गोलुई, मोहम्मद रकीप और मुर्तदा फॉल की मौजूदगी रक्षापंक्ति को दमदार बनाती है।

वहीं, दूसरी तरफ ओडिशा एफसी को सत्र में पहली जीत का इंतजार है। तीन मैचों को टीम को दो में हार का सामना करना पड़ा जबकि जमशेदपुर एफसी के खिलाफ मैच 2-2 की बराबरी पर छूटा था।

ओडिशा के कोच स्टुअर्ट बक्सर को टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ हालांकि टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। पिछले सत्र में इस टीम ने दोनों मैचों मुंबई को हराया था।

कागज पर मुंबई की टीम मजबूत है लेकिन ओडिशा के पास उलटफेर का मौका होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai City FC eyes hat-trick of victory against Odisha FC

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे