अगले साल गोवा में होगा 36वें नेशनल गेम्स का आयोजन, 30 मार्च को होगा उद्घाटन

By भाषा | Published: October 5, 2018 10:16 AM2018-10-05T10:16:02+5:302018-10-05T10:16:02+5:30

लगातार टाले जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अगले साल 30 मार्च से 14 अप्रैल के बीच गोवा में किया जाएगा।

Much-delayed 36th National Games to be held in March-April 2019 in Goa | अगले साल गोवा में होगा 36वें नेशनल गेम्स का आयोजन, 30 मार्च को होगा उद्घाटन

अगले साल गोवा में होगा 36वें नेशनल गेम्स का आयोजन, 30 मार्च को होगा उद्घाटन

पणजी, पांच अक्टूबर। लगातार टाले जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अगले साल 30 मार्च से 14 अप्रैल के बीच गोवा में किया जाएगा। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 

गोवा खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक वी एम प्रभुदेसाई ने भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की। 

प्रभुदेसाई ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘उदघाटन और समापन समारोह फतोरदा के पीजेएन स्टेडियम में होगा। उद्घाटन समारोह 30 मार्च को जबकि समापन समारोह 14 अप्रैल को होगा।’’ 

उन्होंने कहा कि निशानेबाजी और साइकिलिंग की स्पर्धाएं नई दिल्ली में होंगी क्योंकि गोवा में इन दोनों खेलों के लिये सुविधाएं नहीं हैं। 

Web Title: Much-delayed 36th National Games to be held in March-April 2019 in Goa

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Sportsखेल