मप्र : फुटपाथ पर हॉकी के गुर सीखने को मजबूर युवा खिलाड़ी, सरकार ने मदद का भरोसा दिलाया

By भाषा | Updated: November 8, 2021 17:47 IST2021-11-08T17:47:13+5:302021-11-08T17:47:13+5:30

MP: Young players forced to learn hockey tricks on footpath, government assured help | मप्र : फुटपाथ पर हॉकी के गुर सीखने को मजबूर युवा खिलाड़ी, सरकार ने मदद का भरोसा दिलाया

मप्र : फुटपाथ पर हॉकी के गुर सीखने को मजबूर युवा खिलाड़ी, सरकार ने मदद का भरोसा दिलाया

इंदौर, आठ नवंबर मध्यप्रदेश के इंदौर में एक अदद एस्ट्रो टर्फ मैदान के अभाव में फुटपाथ पर हॉकी के गुर सीखने को मजबूर युवा खिलाड़ियों की सुध लेते हुए राज्य सरकार के खेल विभाग के एक शीर्ष अफसर ने सोमवार को भरोसा दिलाया कि हॉकी की इस नयी पौध के प्रशिक्षण के लिए माकूल इंतजाम किए जाएंगे।

गुजरे चार वर्षों में इंदौर के जिला जेल की चहारदीवारी से सटे फुटपाथ पर युवा खिलाड़ियों के हॉकी खेलने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं और मीडिया भी इस मुद्दे को लगातार उठाता रहा है। लेकिन इन खिलाड़ियों को मैदान अब तक नसीब नहीं हो सका है।

इस बारे में पूछे जाने पर राज्य के खेल और युवा कल्याण विभाग के निदेशक रवि कुमार गुप्ता ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, "आपने (मीडिया) इस ओर हमारा ध्यान दिलाया है, तो हम इंदौर में संबंधित हॉकी खिलाड़ियों के लिए मैदान का उचित इंतजाम करेंगे। आपको आने वाले दिनों में इस विषय में सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे।"

वर्ष 1940 में स्थापित प्रकाश हॉकी क्लब से जुड़े खिलाड़ी मयंक वर्मा ने बताया कि शहर में एस्ट्रो टर्फ मैदान के अभाव में उन जैसे कई युवा खिलाड़ी जिला जेल की चहारदीवारी से सटे फुटपाथ पर पिछले चार साल से खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शाहरुख खान की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म "चक दे इंडिया" (2007) से नयी ख्याति पाने वाले देश के पूर्व गोलकीपर मीररंजन नेगी भी इसी फुटपाथ पर युवा खिलाड़ियों को अक्सर खेल के गुर सिखाते हैं।

वर्मा ने बताया, "हमारे क्लब के पुराने मैदान की जगह पर इंदौर नगर निगम ने जल शोधन संयंत्र बना दिया है। वैकल्पिक मैदान के अभाव में हम फुटपाथ पर प्रशिक्षण लेने को मजबूर हैं। नये मैदान को लेकर हमें सरकार की ओर से कोरे आश्वासन ही मिले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Young players forced to learn hockey tricks on footpath, government assured help

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे