प्रीमियर लीग में एक सप्ताह में वायरस के सर्वाधिक मामले

By भाषा | Updated: December 29, 2020 19:26 IST2020-12-29T19:26:40+5:302020-12-29T19:26:40+5:30

Most cases of viruses in a week in the Premier League | प्रीमियर लीग में एक सप्ताह में वायरस के सर्वाधिक मामले

प्रीमियर लीग में एक सप्ताह में वायरस के सर्वाधिक मामले

लंदन, 29 दिसंबर (एपी) इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में एक सप्ताह के अंदर कोरोना वायरस के सर्वाधिक संक्रमित मामले सामने आये हैं।

लीग ने बयान में कहा कि 21 से 27 दिसंबर के बीच खिलाड़ियों और क्लबों के स्टाफ के कुल 1479 परीक्षण किये गये जिनमें से 18 पॉजीटिव आये हैं।

किसी की भी पहचान उजागर नहीं की गयी है लेकिन मैनचेस्टर सिटी ने पूर्व में घोषणा की थी कि स्ट्राइकर गैब्रियल जीसस और डिफेंडर काइल वाकर का परीक्षण पॉजीटिव आया है।

सिटी में कुछ अन्य मामले पॉजीटिव आने के कारण सोमवार को एवर्टन के खिलाफ उसका मैच स्थगित कर दिया गया।

इससे पहले प्रीमियर लीग में पिछले महीने एक सप्ताह में सर्वाधिक 16 पॉजीटिव मामले पाये गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most cases of viruses in a week in the Premier League

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे