तोक्यो में पहली बार कोरोना वायरस के तीन हजार से अधिक नए मामले

By भाषा | Updated: July 28, 2021 14:42 IST2021-07-28T14:42:55+5:302021-07-28T14:42:55+5:30

More than three thousand new cases of corona virus for the first time in Tokyo | तोक्यो में पहली बार कोरोना वायरस के तीन हजार से अधिक नए मामले

तोक्यो में पहली बार कोरोना वायरस के तीन हजार से अधिक नए मामले

तोक्यो, 28 जुलाई (एपी) तोक्यो में कोरोना वायरस के 3,177 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो अब तक एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं।

ओलंपिक की शुरुआत के बाद यह पहला मौका है जब संक्रमण के दैनिक मामलों ने तीन हजार के आंकड़े को पार किया है।

मंगलवार को 2,848 नए मामलों का रिकॉर्ड बना था लेकिन बुधवार को इससे भी अधिक नए मामले सामने आए। पिछले साल की शुरुआत में महामारी फैलने के बाद जापान की राजधानी में संक्रमित लोगों का आंकड़ा दो लाख छह हजार 745 तक पहुंच गया है।

तोक्यो में ओलंपिक की शुरुआत से पहले 12 जुलाई से आपातकाल लागू है। लोगों के विरोध और महामारी फैलने की अशंका से जुड़ी चिंताओं के बीच ओलंपिक खेल पिछले हफ्ते शुक्रवार को शुरू हुए।

विशेषज्ञों का कहना है कि तोक्यो में संक्रमण के मामले वायरस के डेल्टा प्रकार से फैल रहे हैं जो काफी तेजी से फैलता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than three thousand new cases of corona virus for the first time in Tokyo

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे