वर्चुअल ओलंपिक समारोह को आठ लाख से अधिक लोगों ने देखा
By भाषा | Updated: July 20, 2021 22:15 IST2021-07-20T22:15:17+5:302021-07-20T22:15:17+5:30

वर्चुअल ओलंपिक समारोह को आठ लाख से अधिक लोगों ने देखा
तोक्यो, 20 जुलाई (एपी) तोक्यो ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से चार दिन पूर्व वर्चुअल ओलंपिक स्टेडियम में आनलाइन महोत्सव को लगभग आठ लाख 50 हजार लोगों ने देखा।
दुनिया भर के बच्चों को इस ‘लाइव’ कार्यक्रम के दौरान अपनी कलाकृतियों को दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया था।
आयोजकों ने शुरुआत में ‘वसाई’ महोत्सव का आयोजन असल ओलंपिक स्टेडियम में करने की योजना बनाई थी लेकिन महामारी के कारण यह योजना खटाई में पड़ गई।
परियोजना निदेशक तारो निशिमुरा ने कहा, ‘‘इस बार हमारा लक्ष्य दुनिया को एकजुट करना था, चाहे लोग आभासी रूप से एक साथ आएं, अगर आप निजी तौर पर मौजूद नहीं थे तो भी एकजुटता का अहसास था और हम यही हासिल करना चाहते थे क्योंकि खेलों का आयोजन स्टेडियमों में दर्शकों की गैरमौजूदगी में हो रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।