वर्चुअल ओलंपिक समारोह को आठ लाख से अधिक लोगों ने देखा

By भाषा | Updated: July 20, 2021 22:15 IST2021-07-20T22:15:17+5:302021-07-20T22:15:17+5:30

More than eight lakh people watched the virtual Olympic event | वर्चुअल ओलंपिक समारोह को आठ लाख से अधिक लोगों ने देखा

वर्चुअल ओलंपिक समारोह को आठ लाख से अधिक लोगों ने देखा

तोक्यो, 20 जुलाई (एपी) तोक्यो ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से चार दिन पूर्व वर्चुअल ओलंपिक स्टेडियम में आनलाइन महोत्सव को लगभग आठ लाख 50 हजार लोगों ने देखा।

दुनिया भर के बच्चों को इस ‘लाइव’ कार्यक्रम के दौरान अपनी कलाकृतियों को दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया था।

आयोजकों ने शुरुआत में ‘वसाई’ महोत्सव का आयोजन असल ओलंपिक स्टेडियम में करने की योजना बनाई थी लेकिन महामारी के कारण यह योजना खटाई में पड़ गई।

परियोजना निदेशक तारो निशिमुरा ने कहा, ‘‘इस बार हमारा लक्ष्य दुनिया को एकजुट करना था, चाहे लोग आभासी रूप से एक साथ आएं, अगर आप निजी तौर पर मौजूद नहीं थे तो भी एकजुटता का अहसास था और हम यही हासिल करना चाहते थे क्योंकि खेलों का आयोजन स्टेडियमों में दर्शकों की गैरमौजूदगी में हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than eight lakh people watched the virtual Olympic event

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे