कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए मोमोटा, थाईलैंड में होने वाली प्रतियोगिताओं से हटा जापान

By भाषा | Updated: January 3, 2021 19:18 IST2021-01-03T19:18:13+5:302021-01-03T19:18:13+5:30

Momota found corona virus positive, Japan removed from competitions in Thailand | कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए मोमोटा, थाईलैंड में होने वाली प्रतियोगिताओं से हटा जापान

कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए मोमोटा, थाईलैंड में होने वाली प्रतियोगिताओं से हटा जापान

नयी दिल्ली, तीन जनवरी दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद उनकी राष्ट्रीय टीम (जापान) थाईलैंड में होने वाली आगामी प्रतियोगिताओं से हट गई है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने रविवार को यह जानकारी दी।

पिछले साल जनवरी में मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के कुछ घंटों बाद कुआलालंपुर हवाई अड्डे जाते समय रास्ते में कार दुर्घटना के बाद मोमोटा की नजरें बैंकॉक में होने वाली प्रतियोगिताओं के साथ अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी पर टिकी थी। कार दुर्घटना के दौरान मोमोटा की आंख में चोट लगी थी जिसने उनका करियर खतरे में पड़ गया था।

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘‘विश्व बैडमिंटन महासंघ और थाईलैंड बैडमिंटन संघ (बीएटी) पुष्टि कर सकते हैं कि जापान के पुरुष एकल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी केंटो मोमोटा आज थाईलैंड के बैंकॉक आते हुए तोक्यो के नरिता हवाई अड्डे पर अनिवार्य पीसीआर परीक्षण में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।’’

इसमें कहा गया, ‘‘जापान के राष्ट्रीय संघ ने इसके बाद अपने सभी एकल और युगल खिलाड़ियों को योनेक्स थाईलैंड ओपन (12-17 जनवरी 2021) और टोयोटा थाईलैंड ओपन (19-24 जनवरी 2021) से हटा लिया है।’’

दुर्घटना के बाद पिछले हफ्ते पहली बार किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए 26 साल के मोमोटा ने आल जापान चैंपियनशिप का खिताब जीता था और दो जनवरी में तोक्यो के किटा के राष्ट्रीय ट्रेनिंग केंद्र में बाकी राष्ट्रीय टीम के साथ ट्रेनिंग जुड़े थे।

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘जापान की पूरी टीम को तीन जनवरी को बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए बैंकॉक की यात्रा करनी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Momota found corona virus positive, Japan removed from competitions in Thailand

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे