सीआरपीएफ को हराकर मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्वार्टर फाइनल में, आर्मी ग्रीन भी जीती
By भाषा | Updated: September 10, 2021 19:39 IST2021-09-10T19:39:21+5:302021-09-10T19:39:21+5:30

सीआरपीएफ को हराकर मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्वार्टर फाइनल में, आर्मी ग्रीन भी जीती
कोलकाता, 10 सितंबर दो बार के पूर्व चैम्पियन मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को डूरंड कप (130 वां सत्र) मैच में शुक्रवार को यहां 5-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।
यहां के कल्याणी स्टेडियम में खेले गये मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग के लिए अजहरुद्दीन मलिक, मार्क्स जोसेफ ने दो-दो गोल किये जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी ब्रेंडन ने एक गोल किया।
सीआरपीएफ के लिए मैच का एकमात्र गोल दशप्रीत ने किया।
एक अन्य मैच में आर्मी ग्रीन फुटबॉल टीम (सेना की फुटबॉल टीम) ने ग्रुप बी के मुकाबले में इंडियन सुपर लीग की टीम जमशेदपुर एफसी को 3-1 से हराया।
आर्मी ग्रीन के लिए दीपक सिंह (43वां और 48वां मिनट) और सचिन छेत्री (57वां मिनट) ने गोल किये जबकि जमशेदपुर एफसी के लिए जितेन्द्र सिंह (61वां मिनट) ने गोल किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।