मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने शंकरलाल को तकनीकी निदेशक नियुक्त किया
By भाषा | Updated: December 25, 2020 21:55 IST2020-12-25T21:55:00+5:302020-12-25T21:55:00+5:30

मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने शंकरलाल को तकनीकी निदेशक नियुक्त किया
कोलकाता, 25 दिसंबर आई लीग क्वालीफायर मोहम्मडन स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब ने शुक्रवार को मोहन बागान के पूर्व कोच शंकरलाल चक्रवर्ती को तकनीकी निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की।
चक्रवर्ती आगामी आई लीग में मुख्य कोच जोस हेविया के साथ काम करेंगे।
चक्रवर्ती ने क्लब के बयान में कहा, ‘‘यह रोमांचक चुनौती है। मुझे मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की सफलता में योगदान की उम्मीद है। ’’
मोहन बागान और ईस्ट बंगाल का यह पूर्व खिलाड़ी सुभाष भौमिक का सहायक था।
मोहम्मडन स्पोर्टिंग नौ जनवरी को आई लीग 2020-21 सत्र में नये क्लब सुदेवा दिल्ली के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।