मोहम्मडन स्पोर्टिेग ने रूस के कोच से करार किया
By भाषा | Updated: May 21, 2021 16:18 IST2021-05-21T16:18:21+5:302021-05-21T16:18:21+5:30

मोहम्मडन स्पोर्टिेग ने रूस के कोच से करार किया
कोलकाता, 21 मई आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब (एमडीएसपी) ने आगामी सत्र के लिए रूस के आंद्रे अलेक्सेविच चेर्नेशोव से मुख्य कोच के तौर पर करार करने की शुक्रवार को घोषणा की।
पिछले सत्र की तालिका में छठे स्थान पर रही इस टीम को फिर से खड़ा करना 53 साल के चेर्नेशोव के लिए कड़ी चुनौती होगी।
मोहम्मडन स्पोर्टिंग के अंतरिम महासचिव दानिश इकबाल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि उनके पास हमारे क्लब को सफलता दिलाने की क्षमता है। चेर्नेशेव के पास विभिन्न लीगों और देशों में उच्चतम स्तर पर कोचिंग के अनुभव के साथ युवाओं की काबिलियत को परखने की विशेषज्ञता भी है।’’
इस यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल महासंघों का संघ) प्रो लाइसेंस धारी कोच के पास दो दशक से अधिक के करियर में सात देशों में क्लब और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग देने का अनुभव है। भारत में यह उनका पहला कार्यकाल होगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी के तौर पर चेर्नेशोव सोवियत संघ की उस राष्ट्रीय युवा टीम के सदस्य थे जिसने 1990 यूईएफए यूरोपीय अंडर -21 चैम्पियनशिप जीती थी। उन्होंने यूईएफए यूरो 1992 में ‘कॉमनवेल्थ इंडिपेंडेंट स्टेट्स’ का भी प्रतिनिधित्व किया था।
कोलकाता के तीन बड़े क्लबों में से एक मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने पिछले सत्र की शुरुआत सात साल बाद आई-लीग में वापसी से की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।