मो फराह तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने से चूके
By भाषा | Updated: June 26, 2021 12:22 IST2021-06-26T12:22:08+5:302021-06-26T12:22:08+5:30

मो फराह तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने से चूके
मैनचेस्टर, 26 जून (एपी) चार बार के ओलंपिक चैम्पियन मो फराह 10,000 मीटर स्पर्धा में तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके।
वह यहां ब्रिटिश एथलेटिक्स आमंत्रण चैम्पियनशिप में 10,000 मीटर में क्वालीफाइंग समय हासिल नहीं कर सके।
लंबी दूरी के दिग्गज फराह को रविवार की अंतिम समयसीमा से पहले तोक्यो का टिकट कटाने के लिये 27 मिनट 28 सेकेंड के समय की जरूरत थी लेकिन उन्होंने 27 मिनट 47.04 सेकेंड में रेस पूरी की जिससे वह 2012 और 2016 में जीते गये अपने 10,000 मीटर के खिताब का बचाव नहीं कर पायेंगे।
इस ब्रिटिश एथलीट ने कहा, ‘‘आप रेस में जाते हो और अपना सर्वश्रेष्ठ देते हो, आप इतना ही कर सकते हो। यहां काफी हवा चल रही थी, मैंने काफी कोशिश की। ’’
फराह ने कहा, ‘‘ मेरा करियर शानदार रहा है। मैं आज जो कुछ भी हूं, उसका शुक्रगुजार हूं। मैंने हमेशा ही कहा है कि अगर मैं सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता तो मैं फाइनल में नहीं पहुंच सकता। आज की रात इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। ’’
फराह इस महीने बर्मिंघम में 10,000 मीटर ट्रायल के दौरान क्वालीफाई नहीं कर सके थे तो यह आमंत्रण रेस जल्दबाजी में आयोजित की गयी।
फराह 5000 मीटर में भी दो बार के ओलंपिक चैम्पियन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।