मीराबाई, कोच शर्मा ने समर्थन के लिए सरकार को धन्यवाद दिया

By भाषा | Updated: July 25, 2021 22:33 IST2021-07-25T22:33:46+5:302021-07-25T22:33:46+5:30

Mirabai, Koch Sharma thank the government for the support | मीराबाई, कोच शर्मा ने समर्थन के लिए सरकार को धन्यवाद दिया

मीराबाई, कोच शर्मा ने समर्थन के लिए सरकार को धन्यवाद दिया

नयी दिल्ली, 25 जुलाई तोक्यो ओलंपिक में भारत की पहली पदक विजेता मीराबाई चानू और उनके कोच विजय शर्मा ने पिछले पांच साल में लगातार समर्थन के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया।

भारोत्तोलक मीराबाई ने महिला 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता। वह 2000 सिडनी ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय भारोत्तोलक हैं।

मीराबाई ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘देश और विदेश में मेरी लगातार ट्रेनिंग के लिए हर संभव समर्थन देने पर मैं विशेष तौर पर भारतीय खेल प्राधिकरण और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना को धन्यवाद देना चाहती हूं। यह पदक टीमवर्क के कारण ही संभव हो पाया। एक बार फिर धन्यवाद।’’

अमेरिका में मीराबाई की ट्रेनिंग का खर्चा 70 लाख रुपये आया और वह अप्रैल-मई में भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण अमेरिका के देश से आने वाले यात्रियों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने से एक दिन पहले ही यहां से रवाना हुई थी।

मीराबाई को अमेरिका भेजने का फैसला कुछ घंटों में लिया गया जब यह लगभग तय हो गया था कि भारतीय यात्रियों पर प्रतिबंध लगने जा रहा है।

मीराबाई एक मई को रवाना हुई जबकि अगले दिन अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mirabai, Koch Sharma thank the government for the support

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे