लाइव न्यूज़ :

Asian Games: मीराबाई चानू का दावा चोट ज्यादा खराब नहीं, एशियन गेम्स में लेंगी हिस्सा

By भाषा | Updated: July 25, 2018 20:03 IST

मीराबाई के खेलने पर फैसला अगले दो हफ्तों के भीतर लिया जाएगा और यह 23 वर्षीय खिलाड़ी खेलने को लेकर उत्सुक है।

Open in App

नई दिल्ली, 25 जुलाई: पीठ की तकलीफ के कारण एशियाई खेलों में शिरकत पर सवालिया निशान लगने के बावजूद विश्व चैंपियन और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक सेखोम मीराबाई चानू ने कहा कि उनकी चोट उतनी खराब नहीं है जितनी पहले सोची थी। इस भारोत्तोलक ने कहा कि प्रतियोगिता की तैयारी के लिए उन्हें सिर्फ दो हफ्ते की ट्रेनिंग की जरूरत है। 

मीराबाई ने मई में पीठ में तकलीफ की शिकायत की थी। देश भर के डाक्टर मीराबाई की चोट का असल कारण पता करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे भरोसा है कि दो सप्ताह में मैं एशियाई खेलों की अच्छी तैयारी कर सकती हूं।' 

मीराबाई ने कहा, 'दर्द की शुरुआत 25 मई को हुई। मैं उपचार के लिए दिल्ली और मुंबई सहित कई जगह गई लेकिन डाक्टर यह पता करने में नाकाम रहे कि असल में चोट क्या है। सभी टेस्ट की रिपोर्ट सामान्य थी, एक्सरे में भी कुछ नहीं पता चला।' 

यह भी पढ़ें- झारखंड: बीजेपी कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने परोसा नाश्ता, वीडियो सामने आने के बाद विवाद

इंडोनेशिया में 18 अगस्त से शुरू होने वाले एशियाई खेलों के लिए अब जब एक महीने से भी कम का समय बचा है तब इस दिग्गज भारोत्तोलक ने कहा कि दर्द कम हुई है। उन्होंने कहा, 'मुझे जो उपचार बताया गया वह काम कर रहा है, पिछले दो दिनों से दर्द कम है। अगर दो से तीन हफ्तों के भीतर दर्द कम रहता है तो मैं वजन उठा सकती हूं।' 

महिला 48 किग्रा वजन वर्ग में चुनौती पेश करने वाली मीराबाई को डाक्टरों ने भारी वजन नहीं उठाने की सलाह दी है। यह विश्व चैंपियन फिलहाल एनआईएस पटियाला में है जहां वह सिर्फ शरीर के ऊपरी भाग की ट्रेनिंग कर रही हैं।  मीराबाई के खेलने पर फैसला अगले दो हफ्तों के भीतर लिया जाएगा और यह 23 वर्षीय खिलाड़ी खेलने को लेकर उत्सुक है। उन्होंने कहा, 'मैं एशियाई खेलों में हिस्सा लेने को लेकर बेताब हूं क्योंकि भारोत्तोलक में चीन, थाईलैंड, कजाखस्तान जैसे एशियाई देश चोटी पर हैं। प्रतिस्पर्धा अच्छी होगी।' 

नवंबर में इस मणिपुरी खिलाड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में 22 साल में भारत के लिए पहला पदक जीता था। उन्होंने अमेरिका के अनाहेम में 194 किग्रा (85 और 109 किग्रा) वजन उठाया था। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और राष्ट्रीय रिकार्ड 196 किग्रा (86 और 110 किग्रा) के साथ स्वर्ण पदक जीता। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :एशियन गेम्स
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलरमेश बुधियाल ने रचा इतिहास, एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

क्रिकेट2026 ऐची-नागोया एशियाई खेलः जापान में लगेंगे चौके और छक्के, 19 सितंबर-चार अक्टूबर तक एशियाई खेल महाकुंभ

भारतIndia vs Pakistan, Asian Champions Trophy 2024: 4 मैच, 19 गोल और 4 जीत, शीर्ष पर टीम इंडिया, अब पाकिस्तान को धोने की बारी!, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

अन्य खेल4 March History: 1951 में भारत ने किया कारनामा, पहले एशियाई खेलों के आयोजन, 15 स्वर्ण पदकों के साथ 51 पदक पर किया कब्जा

अन्य खेलWomen’s Asian Champions Trophy Title: भारत ने फाइनल में जापान को 4-0 से रौंदकर 2016 के बाद दूसरा खिताब जीता, 8000 फैंस के सामने शानदार प्रदर्शन

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!