मिलान के खिताबी अभियान को सैमपडोरिया ने दिया झटका, 1-1 की बराबरी पर रोका

By भाषा | Updated: April 3, 2021 22:32 IST2021-04-03T22:32:52+5:302021-04-03T22:32:52+5:30

Milan's title campaign a blow by Sampdoria, stopped 1-1 | मिलान के खिताबी अभियान को सैमपडोरिया ने दिया झटका, 1-1 की बराबरी पर रोका

मिलान के खिताबी अभियान को सैमपडोरिया ने दिया झटका, 1-1 की बराबरी पर रोका

मिलान, तीन अप्रैल (एपी) एसी मिलान के सीरी ए (इटली की शीष फुटबॉल लीग) चैम्पियन बनने के अभियान को उस समय झटका लग जब शनिवार को 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही सैमपडोरिया ने उसे 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।

इस ड्रा मुकाबले के बाद एसी मिलान के नाम 29 मैच में 60 अंक है जबकि तालिका में शीर्ष पर काबिज इंटर मिलान के 27 मैचों में 65 अंक है। सैमपडोरिया की टीम 29 मैचों में 36 अंक के साथ 20 टीमों की तालिका में 10वें स्थान पर है।

जेन्स पेट्टर हौग ने आखिरी क्षणों (87वें मिनट) में गोल कर मिलान को हार से बचाया। इससे पहले फाबियो क्वाग्लेरेला ने 57वें मिनट में गोल कर सैमपडोरिया का खाता खोला था।

इसके दो मिनट बाद मिडफील्डर एड्रियन सिल्वा को रेड कार्ड दिखाया गया और सैमपडोरियो को 10 खिलाड़ियों के साथ मैच खेलना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Milan's title campaign a blow by Sampdoria, stopped 1-1

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे