मानसिक मजबूती भी शारीरिक फिटनेस के समान महत्वपूर्ण : जरमनप्रीत सिंह

By भाषा | Updated: May 28, 2021 13:57 IST2021-05-28T13:57:34+5:302021-05-28T13:57:34+5:30

Mental strength is also as important as physical fitness: Jermanpreet Singh | मानसिक मजबूती भी शारीरिक फिटनेस के समान महत्वपूर्ण : जरमनप्रीत सिंह

मानसिक मजबूती भी शारीरिक फिटनेस के समान महत्वपूर्ण : जरमनप्रीत सिंह

बेंगलुरू, 28 मई भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर जरमनप्रीत सिंह ने कोविड—19 की वर्तमान परिस्थितियों में मानसिक मजबूती को भी शारीरिक फिटनेस के समान महत्वपूर्ण करार दिया।

यह 24 वर्षीय खिलाड़ी अभी तोक्यो ओलंपिक से पहले बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में अभ्यास कर रहा है।

जरमनप्री​त ने हॉकी इंडिया की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''मेरा मानना है कि वर्तमान परिस्थितियों का सामना करने के लिये शारीरिक फिटनेस की तरह ही मानसिक मजबूती भी महत्वपूर्ण है। एक खिलाड़ी का मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी है और इसके लिये हम एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। ''

भारत को इस महीने ग्रेट ब्रिटेन, स्पेन और जर्मनी के खिलाफ विदेशों में एफआईएच प्रो लीग के मैच खेलने थे लेकिन कोविड—19 मामलों में बढ़ोतरी के कारण लगाये गये यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए इन मुकाबलों को स्थगित कर दिया गया।

जरमनप्रीत ने कहा, ''हम एक दूसरे से बात करते हैं। हम अपने आसपास सकारात्मक माहौल तैयार करने की कोशिश करते हैं ताकि प्रत्येक खुश रहे। मुझे लगता है कि इससे टीम के बीच बहुत अच्छे रिश्ते बने हैं जिससे ओलंपिक के लिये हमारी तैयारियों में मदद मिल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mental strength is also as important as physical fitness: Jermanpreet Singh

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे