पुरुषों की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 15 सितंबर से

By भाषा | Updated: August 26, 2021 13:29 IST2021-08-26T13:29:22+5:302021-08-26T13:29:22+5:30

Men's National Boxing Championships from 15 September | पुरुषों की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 15 सितंबर से

पुरुषों की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 15 सितंबर से

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) पुरुषों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 22 सितंबर के बीच कर्नाटक के बेल्लारी में आयोजित करने की योजना बना रहा है।वह इस प्रतियोगिता के दौरान मुक्केबाजों को ‘हेड गार्ड’ (सिर पर चोट लगने से बचाने के लिये उपयोग में लाया जाने वाला हेलमेट) पहनने की छूट देने पर भी विचार कर रहा है।कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन नहीं हो पाया था। यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) द्वारा लागू किये गये नये भार वर्गों में आयोजित की जाएगी। पुरुषों के लिये संशोधित भार वर्ग 48 किग्रा, 51 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 63.5 किग्रा, 67 किग्रा, 71 किग्रा, 75 किग्रा, 80 किग्रा, 86 किग्रा, 92 किग्रा और 92 किग्रा से अधिक हैं।पुरुषों की एमेच्योर मुक्केबाजी में 2013 से ‘हेड गार्ड’ का उपयोग नहीं किया जा रहा है। एआईबीए की प्रतियोगिताओं या ओलंपिक खेलों में ‘हेड गार्ड’ नहीं पहना जाता है लेकिन राष्ट्रीय महासंघ अपनी प्रतियोगिताओं के इसका उपयोग कर सकते हैं।बीएफआई के महासचिव हेमंत कलिता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘तीन सितंबर को कार्यकारी समिति की बैठक होगी जिसमें इस पर चर्चा की जाएगी। यदि आम सहमति बनती है तो हम मुक्केबाजों को चैंपियनशिप के दौरान हेड गार्ड पहनने की अनुमति देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Men's National Boxing Championships from 15 September

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे