मैनचेस्टर सिटी के मेंडी ने कोरोना वायरस से जुड़े नियम तोड़े

By भाषा | Updated: January 3, 2021 18:28 IST2021-01-03T18:28:01+5:302021-01-03T18:28:01+5:30

Mendy of Manchester City breaks rules related to corona virus | मैनचेस्टर सिटी के मेंडी ने कोरोना वायरस से जुड़े नियम तोड़े

मैनचेस्टर सिटी के मेंडी ने कोरोना वायरस से जुड़े नियम तोड़े

लंदन, तीन जनवरी (एपी) मैनचेस्टर यूनाईटेड ने रविवार को निराशा जताई कि डिफेंडर बेंजामिन मेंडी ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अपने घर में अपने मित्रों की मेजबानी करके इंग्लैंड के कोरोना वायरस से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया।

मेंडी से जुड़ा यह खुलासा उस समय हुआ है जब मैनचेस्टर सिटी की टीम क्लब में कोरोना वायरस मामलों से जूझ रही है। इसके कारण सोमवार को एवर्टन के खिलाफ होने वाला उसका इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबला स्थगित करना पड़ा और कम से कम पांच खिलाड़ी पृथकवास में चले गए।

मेंडी के एक प्रतिनिधि ने ‘द सन’ समाचार पत्र को बताया कि इस खिलाड़ी ने एक रसोइये और दो अन्य लोगों को अपने घर में आने की स्वीकृति दी। मेंडी उत्तरी इंग्लैंड के जिस क्षेत्र में रहते हैं वहां लोगों के एक दूसरे के घर जाने पर प्रतिबंध है।

मेंडी के प्रतिनिधि ने हालांकि फ्रांस के इस खिलाड़ी की ओर से माफी मांगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mendy of Manchester City breaks rules related to corona virus

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे