मैकलॉघलिन ने 400 मीटर बाधा दौड़ में नया विश्व रिकार्ड बनाया

By भाषा | Published: June 28, 2021 11:25 AM2021-06-28T11:25:05+5:302021-06-28T11:25:05+5:30

McLaughlin sets new world record in 400m hurdles | मैकलॉघलिन ने 400 मीटर बाधा दौड़ में नया विश्व रिकार्ड बनाया

मैकलॉघलिन ने 400 मीटर बाधा दौड़ में नया विश्व रिकार्ड बनाया

यूजीन (अमेरिका), 28 जून (एपी) अमेरिका की सिडनी मैकलॉघलिन ने यूएस ओलंपिक ट्रैक ट्रायल्स में महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ 51.90 सेकेंड में पूरी करके नया विश्व रिकार्ड बनाया।

मैकलॉघलिन को ओलंपिक और विश्व चैंपियन डलिलाह मोहम्मद से कड़ी चुनौती मिली लेकिन आखिर में वह अपनी इस प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ने में सफल रही।

मैकलॉघलिन ने 0.26 सेकेंड से रिकार्ड तोड़ा और डलिलाह को 0.52 सेकेंड से पीछे छोड़ा। पिछला रिकार्ड भी डलिलाह के नाम पर ही था। उन्होंने 2019 में दोहा में विश्व चैंपियनशिप में 52.16 सेकेंड के साथ यह रिकार्ड बनाया था।

इस तरह से मैकलॉघलिन पहली महिला एथलीट बन गयी हैं जिन्होंने 400 मीटर बाधा दौड़ 52 सेकेंड से कम समय में पूरी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: McLaughlin sets new world record in 400m hurdles

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे