यात्रा प्रतिबंधों से बचने के लिये इटली में अभ्यास करेगी मेरीकोम

By भाषा | Updated: June 29, 2021 14:02 IST2021-06-29T14:02:04+5:302021-06-29T14:02:04+5:30

Mary Kom to practice in Italy to avoid travel restrictions | यात्रा प्रतिबंधों से बचने के लिये इटली में अभ्यास करेगी मेरीकोम

यात्रा प्रतिबंधों से बचने के लिये इटली में अभ्यास करेगी मेरीकोम

नयी दिल्ली, 29 जून कोविड-19 महामारी को देखते हुए भारत से तोक्यो की यात्रा पर जाने वालों पर लगाये गये अतिरिक्त प्रतिबंधों को देखते हुए छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकोम ने ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय मुक्केबाजी टीम के साथ इटली में अभ्यास करने का निर्णय किया है।

मेरीकोम एक या दो दिन में असीसी के लिये रवाना हो जाएगी जहां ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले आठ अन्य मुक्केबाज अभ्यास कर रहे हैं। ये सभी वहीं से तोक्यो के लिये रवाना होंगे।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मेरीकोम अभी तक पुणे के सेना खेल संस्थान में अभ्यास कर रही थी। तोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे।

मेरीकोम ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैंने अपना कार्यक्रम बदल दिया है। मैं दिल्ली वापस लौटकर कल या परसों तक इटली के लिये रवाना हो जाऊंगी। भारत से यात्रा करने वालों पर पृथकवास के कड़े नियम लागू होंगे। मैं इनसे बचना चाहती हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लंबे समय से इतनी कड़ी मेहनत करने के बाद जोखिम लेने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि कड़े पृथकवास से लय टूट सकती है। ’’

मेरीकोम के साथ उनके निजी कोच छोटे लाल यादव और फिजियो भी जाएंगे।

जापान सरकार ने भारतीय खिलाड़ियों और अधिकारियों से तोक्यो रवाना होने से एक सप्ताह पहले से प्रतिदिन कोविड-19 का परीक्षण करने और आगमन के बाद तीन दिन तक किसी अन्य देश के नागरिक से संपर्क नहीं करने के लिये कहा है।

भारत के अलावा 10 अन्य देशों के लिये ऐसे कड़े नियम बनाये गये हैं लेकिन यह नियम उन खिलाड़ियों और अधिकारियों पर लागू नहीं होगा जो इटली जैसे किसी अन्य देश से सीधे तोक्यो पहुंचेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mary Kom to practice in Italy to avoid travel restrictions

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे