पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम की निगाहें छठे खिताब पर, कर रही है इस खास तरीके से ट्रेनिंग

By भाषा | Published: July 11, 2018 06:12 PM2018-07-11T18:12:13+5:302018-07-11T18:12:13+5:30

Mary Kom: भारतीय स्टार बॉक्सर एमएसी मैरी कॉम छठे वर्ल्ड खिताब पर नजरें जमाए हुए खास स्टाइल में ट्रेनिंग कर रही हैं

Mary Kom eye on sixth world title, opts for smart training | पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम की निगाहें छठे खिताब पर, कर रही है इस खास तरीके से ट्रेनिंग

मैरी कॉम

नई दिल्ली, 11 जुलाई: भारतीय स्टार महिला बॉक्सर एमसी मैरी कॉम ने कहा है कि उनकी निगाहें ऐतिहासिक छठे विश्व चैंपियनशिप खिताब पर लगी हैं और इसे हासिल करने के लिए वह पूरी रणनीति के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं। 35 वर्षीय मुक्केबाज ने कंधे की समस्या के कारण एशियाई खेलों में भाग नहीं लेने का फैसला किया है लेकिन उनके नवंबर में नई दिल्ली में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने की उम्मीद है। 

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, 'मैं इस बारे में निश्चित हूं कि अगर मुझे कोई चोट नहीं लगती है और मैं अपनी ट्रेनिंग में अपना शत प्रतिशत देती हूं तो मैं कह सकती हूं कि मैं विश्व चैंपियनशिप में जीत हासिल करूंगी। अगर इस बीच में कुछ होता है तो मैं कुछ नहीं कह सकती। लेकिन मैं चोट से अच्छी तरह से उबर रही हूं।' 

मैरी कॉम ने कहा, 'मैं विश्व चैंपियनशिप के लिए पूरी रणनीति के साथ ट्रेनिंग कर रही हूं। छह साल पहले हम दो-तीन घंटे तक ट्रेनिंग करते थे लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है। हम एक घंटे की ट्रेनिंग में ही सब चीज कर लेते हैं। वापसी के लिए फिट रहना सबसे अहम होता है इसलिए मैं कहूंगी कि खिलाड़ी को अपनी ट्रेनिंग में चतुराई बरतनी चाहिए।' 

युवा मुक्केबाजों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि ये युवा मुक्केबाज गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक नहीं जीत पाईं। 

मैरी कॉम ने कहा, 'लड़कियां अच्छी ट्रेनिंग कर रही हैं और कड़ी मेहनत कर रही हैं। मैं उन्हें एशियाई खेलों में अच्छा करके पदक जीतते हुए देखना चाहती हूं। महासंघ मुक्केबाजों की बेहतरी के लिए अच्छा कदम उठा रहा है।' 

Web Title: Mary Kom eye on sixth world title, opts for smart training

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे